ETV Bharat / sukhibhava

डरावना और दुखद, दुनिया के इन देशों में अभी भी कोरोना से हो रही हैं सैकड़ों मौतें

author img

By

Published : Jan 7, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 5:00 PM IST

corona deaths in world
जापान में कोरोना से मौत

विश्व में कोरोना से लगातार मौतें हो रही हैं. इनमें मुख्य्तः जापान, अमेरिका, जर्मनी, ब्राजील में मरने वालों की तादाद सैकड़ों में है . coronavirus news . world coronavirus news . corona deaths in world .

टोक्यो : अभी भी विश्व के कुछ देशों में कोरोना से लगातार बहुत ज्यादा तादाद में मौतें हो रही हैं. इनमें मुख्य्तः अमेरिका (200 मौत ) , जर्मनी (170) , ब्राजील (198 मौत ) में मरने वालों की तादाद (लगभग) सैकड़ों में है. जापान ने शुक्रवार को कोविड से संबंधित 456 मौतों की सूचना दी, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक है. देश में एक माह में कोरोना से हजारों लोगों की मौत हुई है. जापान टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब तक 245542 लोग कोरोनो से पीड़ित हो चुके हैं. गुरुवार को आए 18638 के मुकाबले शुक्रवार को 20720 नए मामले दर्ज किए गए.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि टोक्यो में गंभीर लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती संक्रमित लोगों की संख्या 53 थी, जो गुरुवार से चार अधिक है. राष्ट्रव्यापी आंकड़ा 659 था, गुरुवार से नौ ऊपर है. दिसंबर 2022 में जापान में कोविड के कारण रिकॉर्ड 7688 मौतें दर्ज कीं, जो पिछले कोरोना लहर के दौरान अगस्त में दर्ज 7,329 के उच्च स्तर को पार कर गया था. मेनिची जापान के अनुसार आठवीं लहर की शुरुआत के साथ नवंबर से मरने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है.

जापान में पिछले तीन महीनों में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 16 गुना अधिक है. इस साल 31 अगस्त से 27 दिसंबर तक चार महीने की अवधि में कोविड से मरने वालों में 80 साल से अधिक आयु वाले 40.8 प्रतिशत लोग शामिल थे. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है, मरने वालों में 90 और उससे अधिक उम्र के लोगों की संख्या 34.7 प्रतिशत और 70 से अधिक आयु वालों की संख्या 17 प्रतिशत थी. कुल मिलाकर इन तीन आयु वर्ग के लोगों में 92.4 प्रतिशत मौतें हुईं.--

भारत में कोरोना
भारत में शनिवार को कोविड-19 के 214 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या मामूली रूप से बढ़कर 2,509 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के आंकड़े के अनुसार नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो गई है. मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण से चार और मरीजों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,30,718 हो गई है. इसमें दो मरीज केरल से हैं जिनकी कोविड-19 से मृत्यु की पुष्टि के बाद इसे आंकड़े में शामिल किया गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मृत्यु महाराष्ट्र में और एक व्यक्ति की मौत उत्तर प्रदेश में हुई है. Extra Input Bhasha-Ians

जीका वायरस का पहला मामला सामने आते ही सरकार हाई अलर्ट पर

Last Updated :Jan 7, 2023, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.