ETV Bharat / sukhibhava

बिना चिकित्सीय सलाह यौन शक्तिवर्धक दवाई लेने से बचें

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 8:00 AM IST

पुरुषों में यौन शक्तिवर्धक उत्पादों को लेकर काफी आकर्षण देखा जाता है. यदि किसी समस्या के चलते उन्हे लगता है की उनका सेक्स जीवन प्रभावित हो रहा है तो चिकित्सक के पास जाकर सलाह लेने की बजाय इधर-उधर से जानकारी लेकर अपना इलाज खुद शुरू कर देते हैं, जो जानलेवा हो सकता है.

sex, sexual health, health, male health, sex enhancer medicines, what are sex enhancers, how do sex enhancers work, sexual enhancers, sex enhancement pills for men, what are sex enhancement pills, what are the side effects of sex enhancement pills, should men take sexual enhancers, are sex enhancer pills harmful, erectile dysfunction, what is erectile dysfunction,
पुरुषों का स्वास्थ

आमतौर पर पुरुषों में यौन शक्ति बढ़ाने वाली दवाइयों और वस्तुओं को लेकर काफी रूझान देखा जाता है. अब यह दवाइयाँ खाने की हों या लगाने की, पुरुष बगैर ज्यादा जानकारी और बिना इस बात की परवाह किए की ये उनकी सेहत पर विपरीत असर भी डाल सकता है, उनका सेवन करने से हिचकते नहीं हैं. चिकित्सक इस तरह की आदतों को सेहत के लिए बहुत हानिकारक मानते हैं.

हरिद्वार के एन्डरोलॉजिस्ट डॉ. विपिन सिंह का कहना है कि इंटरनेट और अखबारों में छपने वाली दवाइयों और तेल के विज्ञापन लोगों को भ्रमित करते है, और वे बगैर उनकी प्रमाणिकता जांचे उनका इस्तेमाल करते है, जो उनके यौन स्वास्थ और स्टेमिना को बढ़ाने की बजाय कई बार उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर भी डालते हैं.

यही नहीं, लोगों को लगता है की शराब या मादक पदार्थों का सेवन भी बेहतर सेक्स संबंधों का अनुभव दे सकता है, जबकि यह सही नहीं है. किसी भी मद में शराब या मादक पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य को नुकसान ही पहुंचता है. वे बताते हैं कि यहाँ तक की वायग्रा जैसी दवाइयों का बगैर चिकित्सीय सलाह इस्तेमाल यौन सेहत पर गलत असर डाल सकता है. इसलिए यदि कभी भी किसी भी प्रकार की यौन समस्या के लिये बिना चिकित्सीय सलाह के कोई भी दवाई नहीं लेनी चाहिए.

सेक्स संबद्धों को बेहतर बनाने तथा यौन शक्ति को बढ़ाने के लिये आमतौर लोग जिन गलत आदतों और चीजों का इस्तेमाल करते हैं वह इस प्रकार हैं.

शराब और मादक पदार्थों का सेवन

कई बार लोगों को लगता है की संसर्ग के दौरान उन्माद बढ़ाने में शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन फायदा करते हैं. यह कुछ क्षण के लिये संबंधों में उन्माद बढ़ा सकते हैं लेकिन इनका लगातार सेवन कई बार पुरुषों में नपुंसकता का कारण भी बन सकता है, और यदि व्यक्ति को इनकी लत लग जाये तो उनका जीवन बर्बाद हो सकता है. इसलिए शराब और मादक पदार्थों का सेवन करने से बचना चाहिए.

अनधिकृत नीम हकीम के चूर्ण और टोटके

कहते हैं “नीम हकीम खतरा ए जान”. कई बार सड़कों के किनारे टेंट लगाकर लोग यौन शक्ति बढ़ाने तथा यौन समस्याओं को दूर करने के नाम पर हकीम का बैनर लगाए लोग पुड़िया, और जड़ें बेचते हुए नजर आते हैं, जिनका इस्तेमाल जानलेवा हो सकता है और जो सेहत पर काफी बुरा असर डाल सकती हैं. इसलिए ऐसे लोगों के बहकावे में न आए .

बिना चिकित्सीय सलाह वायग्रा के इस्तेमाल से बचें

आमतौर पर सभी कैमिस्ट के यहाँ वायग्रा तथा शीलजीत जैसी अलग-अलग प्रकार की यौन शक्ति वर्धक दवाएं मिलती हैं, जिनकी बिक्री के लिये किसी चिकित्सक के प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ती है. लेकिन बिना आवश्यकता इन दवाइयों का सेवन नपुंसकता तथा सेक्स करने में अक्षमता का कारण बन सकता है. इसके अतिरिक्त बाजार में मिलने वाले विभिन्न प्रकार के तेल त्वचा संबंधी समस्याओं का कारण बन सकती है.

शराब के साथ न लें यौन शक्ति वर्धक दवाएं

कई बार यौन क्षमता बढ़ाने के लिये युवा वायग्रा जैसी दवाइयों का शराब के साथ सेवन करते हैं. यह शरीर पर बहुत गंभीर असर दिखते हैं. यहाँ तक की व्यक्ति की जान भी जा सकती है. युवाओं को किसी भी भ्रम में आने से बचना चाहिए वरना यह मजे की जगह सजा बन सकता है.

पढ़ें: यौन संचारित रोग है जेनिटल हर्पीज़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.