ETV Bharat / sukhibhava

इबोला से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हुई : Uganda Health Ministry

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 10:17 AM IST

uganda ebola virus outbreak ebola virus cases increasing
युगांडा में इबोला

इबोला वायरस का संक्रमण जानवर से होता है. यह संक्रमित जानवरों के काटने या खाने से फैलता है. इबोला में पीड़ित रोगी के शरीर से निकलने वाले पसीना, खून या दूसरे तरल पदार्थ से यह वायरस फैलता है. Ebola Virus बहुत ही खतरनाक वायरस माना जाता है. Ebola virus outbreak in Uganda . Ebola virus cases increasing . Ebola Outbreak . Ebola virus disease .

कंपाला : युगांडा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में इबोला से होने वाली मौतों की संख्या दो दिन पहले दर्ज 10 से बढ़कर 17 हो गई है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ (Xinhua news agency) की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को एक बयान में, Uganda health ministry के प्रवक्ता इमैनुएल ऐनेब्यूना (Emmanuel Anbuena) ने कहा कि देश में 20 सितंबर को पहली बार वायरस के पीड़ितों की संख्या 17 हो गई थी.

Emmanuel Anbuena ने कहा कि 9 अक्टूबर तक, पिछले 48 घंटों में चार नए पुष्ट मामले दर्ज होने के बाद पुष्टि किए गए मामलों की संचयी संख्या 48 थी. 48 पुष्ट मामलों में से नौ स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं. इससे पहले सोमवार को, ऐनेब्यूना ने पुष्टि की थी कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization news) (WHO news) के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम इबोला प्रतिक्रिया के समर्थन पर चर्चा करने के लिए देश में थी.

WHO के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारी बुधवार को होने वाली इबोला वायरस रोग की तैयारी और प्रतिक्रिया (Ebola virus disease preparedness and response meeting) के लिए सीमा पार सहयोग पर उच्च स्तरीय आपातकालीन मंत्रिस्तरीय बैठक में भी भाग लेंगे. युगांडा में एक 24 वर्षीय पुरुष वयस्क के सकारात्मक परीक्षण के बाद इबोला का प्रकोप 20 सितंबर (Ebola outbreak declared on 20 September) को घोषित किया गया था.

क्या है इबोला वायरस
इबोला बहुत ही खतरनाक वायरस माना जाता है. Ebola Virus का संक्रमण जानवर से होता है. इस वायरस को जड़ से खत्म करने की कोई दवा नहीं बनी है. इबोला वायरस अफ्रीका के कुछ जानवरों के जरिए इंसानों में होता चला गया है. यह संक्रमित जानवरों के काटने या खाने से फैलता है. Ebola में पीड़ित रोगी के शरीर से निकलने वाले पसीना, खून या दूसरे तरल पदार्थ से यह वायरस फैलता है. -- आईएएनएस

देश में कोविड की चौथी लहर आ सकती है Omicron new sub variant Centaurus से, झारखंड में 63 फीसदी केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.