देश में कोविड की चौथी लहर आ सकती है Omicron new sub variant Centaurus से, झारखंड में 63 फीसदी केस

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 2:07 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 2:12 PM IST

Omicron new sub variant

देश मे कोविड की चौथी लहर Covid19 fourth wave in india की जो आशंका जतायी है, उसके पीछे सबसे प्रमुख कारक इसी omicron new sub variant centaurus को माना जा रहा है. omicron new sub variant centaurus in Jharkhand can be cause covid fourth wave in india .

रांची: झारखंड में ओमिक्रॉन के नये सब वैरिएंट सेंटोरस के कारण कोविड संक्रमण की रफ्तार (Omicron new sub variant Centaurus in Jharkhand) में इजाफा हुआ है. यह निष्कर्ष राज्य के विभिन्न जिलों से संग्रह किये गये सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग (Genome sequencing of samples) से सामने आया है. पाया गया है कि राज्य में कोविड संक्रमण के कुल मामलों में 63.23 फीसदी केस (Centaurus variant is responsible 63.23 percent of the total cases) के लिए यही वेरिएंट जिम्मेदार है.

सनद रहे कि इसी वेरिएंट की वजह से देश में कोविड की चौथी लहर (Covid fourth wave) की आशंकाएं जतायी गई हैं. झारखंड में भी इस सब-वेरिएंट के चलते संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने (Covid19 fourth wave in India) सभी जिलों में टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाने और कोविड प्रोटोकॉल (Covid protocol) का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. बताया गया है कि जिन लोगों ने पहले टीके के डोज (Vaccine booster dose) लिये हैं, उन्हें भी यह नया सब-वेरिएंट संक्रमित कर सकता है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है.

Covid19 Effect : कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद भी 1 से ज्यादा बीमारियों का रहता है खतरा, बरतें ये सावधानी

चौथी लहर की आशंका: सीसीएल के गांधीनगर, रांची स्थित अस्पताल के डॉ जितेंद्र कुमार (Dr Jitendra Kumar CCL Gandhinagar Ranchi hospital) के मुताबिक, सेंटोरस असल में ओमिक्रॉन का ही एक सब वेरिएंट है. हालांकि इसके अब तक अत्यंत घातक होने के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन यह तेज संक्रमण के लिए जिम्मेदार है. ऐसे में लोगों को बेहद अलर्ट रहने की जरूरत है. विशेषज्ञों के देश मे कोविड की चौथी लहर की जो आशंका जतायी है, उसके पीछे सबसे प्रमुख कारक इसी सब-वेरिएंट को माना जा रहा है.

राज्य में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या (Covid infected patients Jharkhand) की बात करें तो पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा दो दर्जन लोग पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum covid cases ) में संक्रमित पाये गये. राज्य के 24 में से 8 जिलों में एक भी केस नहीं मिला है. इस्ट सिंहभूम टॉप में सबसे ज्यादा 137 मरीजों का इलाज जारी है. रामगढ़ ( Ramgarh covid cases) में 64 और रांची ( Ranchi covid cases ) में 63 लोग संक्रमित हैं. इसी तरह बोकारो (Bokaro covid cases) में 32 और देवघर (Deoghar covid cases) में 25 मरीज हैं.

आईएएनएस

Booster Dose : अगर है ये बीमारी तो बूस्टर डोज के बाद भी बरतें एक्स्ट्रा सावधानी

Last Updated :Aug 20, 2022, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.