ETV Bharat / state

Delhi NCR Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, कोहरे के आगोश में दिल्ली

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 10:02 AM IST

Delhi NCR Weather Update
Delhi NCR Weather Update

राजधानी दिल्ली में फरवरी महीने से ही गर्मी का सितम शुरू हो गया है, इस दौरान तापमान बढ़कर 32 डिग्री के करीब पहुंच गया है. हालांकि अगले कुछ दिनों तक मौसम विभाग के मुताबिक दिल्लीवासियों को इससे राहत मिलने की उम्मीद है.

Delhi NCR Weather Update

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले करीब एक सप्ताह से तपती धूप और नम हवाओं के चलने के बाद बुधवार को मौसम का मिजाज अचानक फिर से बदल गया है. सुबह में कोहरे के साथ-साथ आसमान में घने बादल छाए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दी है. वहीं अगले 24 से 48 घंटे ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. हालांकि यहां ठंड की वापसी की उम्मीद बहुत कम है.

दिल्ली में बदला फिर मौसम का मिजाज: राजधानी में पिछले कुछ दिनों से निकलने वाली तेज धूप के कारण लगातार पारा बढ़ता जा रहा था. इस वजह से लोगों को फरवरी के महीने में ही तेज गर्मी सताने लगी है. लोगों को यह कतई उम्मीद नहीं थी कि फरवरी में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलेगा और एक नया रूप देखने को मिलेगा. बुधवार सुबह वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा.

राजधानी के इन इलाकों में 8:30 बजे तक मौसम साफ नहीं हुआ था, आसमान बादलों से घिरा था और सूर्य देवता कहीं नजर नहीं आ रहे थे. वहीं मंगलवार तक सूर्य देवता सुबह 6:45 बजे के करीब उग आते थे, जिस कारण यहां पारा लगातार बढ़ता जा रहा था, लेकिन बुधवार को मौसम बिलकुल बदला-बदला सा नजर आ रहा है. मौसम का यह मिजाज लोगों की समझ से परे है, क्योंकि पिछले 10 दिनों में जिस तरह से तापमान के बढ़ने से गर्मी का एहसास होने लगा था, लोगों ने स्वेटर पहनना भी बंद कर दिया था.

ये भी पढ़ें: Chardham Online Registration: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, केदारनाथ में लागू होगा टोकन सिस्टम

बुधवार को मौसम के बदले रुख के कारण राजधानी में एक बार फिर से ठंड का एहसास होने लगा और लोग स्वेटर, टोपी लगाकर घर से बाहर निकले. ऐसे में यह आशंका भी सताने लगी है कि क्या एक बार फिर से यहां ठंड की वापसी होगी. दिल्लीवासियों ने जिस स्वेटर, कंबल और चादर का इस्तेमाल करना छोड़ दिया था और दिन में पंखा चलाने की जरूरत आन पड़ी थी, क्या एक बार फिर से सर्दी से बचने के लिए इन तमाम चीजों का इस्तेमाल करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Love Rashifal 22 February : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का लव राशिफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.