ETV Bharat / state

वेस्ट जिले के स्पेशल स्टाफ ने दो साल के बच्चे को बचाया, मास्टर माइंड लड़की सहित चार गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 12:27 PM IST

दिल्ली के वेस्ट जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो साल के बच्चे के किडनैपिंग का केस सुलझा लिया है. वेस्ट जिले के स्पेशल स्टाफ ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है.

Delhi crime news
मास्टर माइंड लड़की सहित चार गिरफ्तार

नई दिल्ली: वेस्ट जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो साल के बच्चे की किडनैपिंग करना सिर्फ मामला सुलझा लिया, बल्कि बच्चे को सकुशल बरामद भी किया और इस मामले की मास्टरमाइंड लड़की के साथ-साथ एक नाबालिग अपराधी सहित कुल चार को गिरफ्तार किया है.

दरअसल राजौरी गार्डन पुलिस को एक कॉल 22 दिसंबर को मिली थी जिसमें राजधानी कॉलेज के पास फ्लाईओवर के नजदीक से दो साल के बच्चे की किडनैपिंग के बारे में जानकारी दी गई थी. इस जानकारी के मिलने के फौरन बाद अपहरण का मामला राजौरी गार्डन थाने में दर्ज किया गया.

स्पेशल स्टाफ ने दो साल के बच्चे को बचाया

ये भी पढ़ें: गाजियाबादः हवा में बनाया मकान, लिया लोन, अब गिरफ्तार

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ऑपरेशन अरविंद कुमार और स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नीरज कुमार और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड के इंस्पेक्टर अशोक कुमार के निर्देशन में तेज तर्रार पुलिस वालों की एक टीम बनाई गई. जिसमें एसआई विकास एसआई शैलेंद्र एएसआई बिजेंदर हेड कॉन्स्टेबल अनिल और कॉन्स्टेबल नरेंद्र को शामिल किया गया. सबसे पहले आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया इस दौरान पुलिस को बाइक सवार दो लड़के संदिग्ध दिखे और इस सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल असिस्टेंस के साथ-साथ लोकल इन्फॉर्मर से मिली जानकारी के आधार पर एक आरोपी को आजादपुर सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के आधार पर पूरी साजिश का खुलासा हुआ और इस साजिश को रचने वाली लड़की के साथ-साथ अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में हथियारबन्द बदमाशों ने सरेआम डकैती की वारदात को दिया अंजाम, लाखों की लूट

दरअसल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी तनु राजौरी गार्डन इलाके के एक आईवीएफ सेंटर पर एग डोनेट का काम करती है. उसकी बहन को सेरोगेसी के लिए एक फेमिली से अच्छे पैसे मिले. इस बीच तनु को पैसे की जरूरत थी तो उसने पंजाब की एक फैमिली जिसको लड़का चाहिए था को बच्चा देने के बदले मोटे पैसे कमाने की साजिश रची और पैसे देकर दो लड़कों को इस साजिश में शामिल किया, जिन्होंने बच्चे को उठाया. बच्चे को जहांगीरपुरी स्थित तनु के झुग्गी से बरामद कर लिया गया है. लेकिन उस फेमिली ने बच्चे के प्रॉपर कागजात नहीं होने की वजह से बच्चा लेने से मना कर दिया. तनु बच्चे के नकली कागजात बनाने की कोशिश कर रही थी लेकिन उससे पहले ही मामले का पता पुलिस को चला और वो पुलिस के हत्थे चढ़ गई. पुलिस ने इस अपहरण का खुलासा करते हुए बच्चे को सुरक्षित बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के नाम तनु, विपिन और मो. सलमान हैं, जबकि एक आरोपी नाबालिग है. हालांकि इनपर पहले से कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.