ETV Bharat / state

दिल्ली के रणहौला में चोरों ने महिला वकील के घर की चोरी, लाखों का सामान पार

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 8:55 AM IST

पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद राजधानी के अलग-अलग जिले और इलाकों में चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं. इसी कड़ी में आउटर जिले के रणहौला इलाके में बीती रात चोरों ने एक महिला वकील के घर पर धावा बोला और लाखों के सामान पार कर दिया. वहीं, नोएडा पुलिस ने धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

delhi crime news
वकील के घर में चोरी

वकील के घर में चोरी

नई दिल्ली : दिल्ली के रणहौला इलाके के विकास नगर में महिला वकील के घर से लाखों रुपये की ज्वेलरी और कैश चोरी का मामला सामने आया है. इस घटना के समय महिला वकील का पति घर में अकेला था और पत्नी देहरादून गई हुई थी. चोरी की घटना का पता तब चला जब सुबह वकील के पति की नींद खुली.

दरअसल, वकील का पूरा परिवार देहरादून गया हुआ था और उनके पति घर में अकेले थे, लेकिन उन्हें चोरी की भनक तक नहीं लगी. मिली जानकारी के अनुसार आधी रात के समय मुख्य दरवाजा का लॉक खोलकर चोर घर के अंदर गए. कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और कमरे में रखी अलमारी में ज्वेलरी और कैश था, जिसे चोर बड़ी आसानी से लेकर फरार हो गए. चोरों ने दूसरे कमरे को भी खंगाला, क्योंकि सामान बिखरा पड़ा था. वहीं, वकील का कहना है कि लगभग 4 लाख की ज्वेलरी और 50,000 रुपये कैश था, जिसे चोर ले उड़े. इस मामले की शिकायत रणहौला पुलिस को दे दी गई है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.

वहीं, शुक्रवार को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने एमसीडी में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला आरोपी नरेशपाल को गिरफ्तार किया है. वह गाजियाबाद के रहने वाला है. थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा 24 मार्च को सूचना दी गई कि वह ए-13, सेक्टर-55 नोएडा में मदर डेयरी चलाता है. इसी के पास नरेशपाल और उसकी पत्नी भारती रह रहे थे. उनसे बातचीत होने पर नरेशपाल ने बताया गया कि वह एमसीडी में जॉब करता है और उसकी पत्नी की भी एमसीडी में जॉब लगवा सकता है. इसी प्रकरण में नरेशपाल ने पीड़ित से धीरे-धीरे डाक्यूमेंट्स वेरीफीकेशन, ऑनलाइन फीस आदि के नाम पर करीब 3,37,170 रुपये ले लिए. उसने न तो नौकरी ही लगवाई और न ही अब फोन उठा रहा है. इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी नरेशपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें : 3 करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में फरार भगोड़े को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.