ETV Bharat / state

Vikaspuri Rape Case: विकासपुरी मामले पर भड़की स्वाति मालीवाल, बोलीं- ऐसे घिनौने अपराध कब रुकेंगे?

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 3:49 PM IST

विकासपुरी मामले पर भड़की स्वाति मालीवाल बोलीं
विकासपुरी मामले पर भड़की स्वाति मालीवाल बोलीं

दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने टीमें गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की एंट्री हो गई है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के विकासपुरी में सोमवार को 10 साल की नाबालिग बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले को लेकर अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल सरकार और दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा है. उन्होंने दिल्ली सरकार से सवाल पूछा कि आखिर यह हैवानियत कब रुकेगी?

इससे पहले सोमवार को 10 साल की बच्ची के साथ हुई हैवानियत की घटना को लेकर परिवार वालों ने आउटर रिंग रोड पर हंगामा किया था. वहीं अब इस मसले पर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

  • दिल्ली के विकासपुरी इलाक़े में 10 साल की बच्ची के रेप का केस सामने आया है। बच्ची के साथ बहुत बर्बरता हुई है और पुलिस ने उस आदमी को अरेस्ट कर लिया है। हम लड़की के साथ है उसकी हर संभव मदद कर रहे हैं और न्याय पाने की लड़ाई में उसके लिए अंत तक लड़ेंगे! पर ऐसे घिनौने अपराध कब रुकेंगे?

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) June 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Rape Case: गाजियाबाद में पड़ोसी ने किया 5 साल की मासूम के साथ रेप, गिरफ्तार

आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज: वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार सोमवार दोपहर विकासपुरी थाने में एक 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के संबंध में पीसीआर पर एक कॉल मिली थी. कॉल के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका मेडिकल जांच के साथ-साथ काउंसलिंग भी की गई.

दिल्ली के विकासपुरी इलाके में 10 साल की बच्ची के रेप का केस सामने आया है. बच्ची के साथ बहुत बर्बरता हुई है और पुलिस ने उस आदमी को अरेस्ट कर लिया है. हम लड़की के साथ है. उसकी हर संभव मदद कर रहे हैं और न्याय पाने की लड़ाई में उसके लिए अंत तक लड़ेंगे! पर ऐसे घिनौने अपराध कब रुकेंगे?

स्वाति मालीवाल, अध्यक्ष, दिल्ली महिला आयोग

साथ ही पुलिस ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया था. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर जानकारी निकाली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं बच्ची की हालत अब ठीक है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: विकासपुरी में 10 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.