ETV Bharat / state

West Delhi snatching: राजौरी गार्डन में दिनदहाड़े लूट, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

author img

By

Published : Apr 21, 2023, 6:15 PM IST

वेस्ट दिल्ली में स्नैचिंग के वारदात के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.

राजौरी गार्डन में दिनदहाड़े लूट
राजौरी गार्डन में दिनदहाड़े लूट

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली में बदमाशों के हौसले पूरी तरह से बुलंद है. जहां चाहें खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला राजौरी गार्डन थाना इलाके का है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. दूसरी तरफ वारदात के 24 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस को अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

वेस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी अक्षत कौशल का कहना है कि पुलिस की कई टीमें अपराधियों को पकड़ने में लगी हुई है. जल्द वह पुलिस की गिरफ्त में होंगे. वारदात गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है. जब राजोरी गार्डन थाने के सुभाष नगर में रहने वाली एक महिला श्रेया लूथरा इलाके की ही एक स्टोर पर सोने का सामान खरीदने गई. तभी दुकान में एक बदमाश घुसे और महिला से चेन छीनने लगे. महिला ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी. हालांकि, इस बीच महिला को धक्का देख बदमाशों ने गले से चैन लूट लिया.

भागने के दौरान बदमाशों की पिस्टल मौके पर ही गिर गया. पुलिस के मुताबिक एक बदमाश दुकान के अंदर घुस कर इस वारदात को अंजाम दे रहा था. जबकि उसका दूसरा साथी बाहर बाइक पर उसका इंतजार कर रहा था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया. पुलिस दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल कर बदमाशों का सुराग जुटाने में लगी है.

ये भी पढ़ें: Firing in Saket Court Complex: सस्पेंडेड वकील ने साथी महिला वकील को दिनदहाड़े मारी 3 गोली

पुलिस की गिरफ्त में जल्द होंगे अपराधी: पीड़िता अपने पति और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सुभाष नगर इलाके में ही रहती है. एडिशनल डीसीपी का दावा है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस की कई टीम अपराधियों को पकड़ने में लगी हुई है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधी को पकड़ भी लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बाप बेटी का रिश्ता हुआ कलंकित, सौतेले पिता ने किशोर बेटी को बनाया हवस का शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.