ETV Bharat / state

MCD Election : कांग्रेस के टिकट के लिए पोस्टरबाजी

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 10:16 PM IST

पांच राज्यों के परिणाम भले ही कांग्रेस के पक्ष में नहीं हो लेकिन दिल्ली एमसीडी चुनाव में कांग्रेस नेता अपनी टिकट की दावेदारी शीर्ष नेता के सामने पेश करने में पीछे नहीं हैं. आप तस्वीरें देखकर अंदाजा लगा सकते हैं.

टिकट के लिए पोस्टरबाजी
टिकट के लिए पोस्टरबाजी

नई दिल्ली : पांच राज्यों के परिणाम भले ही कांग्रेस के पक्ष में नहीं हो लेकिन दिल्ली एमसीडी चुनाव में कांग्रेस नेता अपनी टिकट की दावेदारी शीर्ष नेता के सामने पेश करने में पीछे नहीं हैं. दरअसल, तिलक नगर इलाके में एक कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी पहुंचे थे. वहां कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर वह काफी खुश हुए थे. इसमें काफी लोग ऐसे भी भी थे जो एमसीडी चुनाव में टिकट की दावेदारी में लगे हुए थे.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर लगा दिए थे. मंच पर मौजूद कई महिला दावेदार तो अनिल चौधरी के साथ सेल्फी ले रही थी. इससे साफ है कि दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव में उनका जोश अभी कम नहीं हुआ है.

एमसीडी चुनाव में कांग्रेस

ये भी पढ़ें : नगर निगम चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार को मिलेंगे अनोखे चुनाव चिन्ह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.