ETV Bharat / state

सुंदर नगरी की जनता को जल्द मिलेगी नई बैंक शाखा, राजेंद्र पाल गौतम ने किया क्षेत्र का दौरा

author img

By

Published : Jul 20, 2019, 8:30 AM IST

Updated : Jul 20, 2019, 11:34 AM IST

बैंक अफसरों के साथ कैबिनेट मंत्री के इस दौरे से यह बात भी सामने आई कि सुंदर नगरी के ढाई किलोमीटर लंबे क्षेत्र में किसी भी बैंक की कोई ब्रांच मौजूद नहीं है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

राजेंद्र पाल गौतम ने किया सुंदर नगरी क्षेत्र का दौरा

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार के कैबिनेट मंत्री और सीमापुरी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने सुंदर नगरी क्षेत्र का दौरा किया. बताया जा रहा है कि 'आप' विधायक क्षेत्र में बैंक शाखा खोलने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए इलाके में स्थित टीसीपीसी (प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र) परिसर क्षेत्र का दौरा करने आए थे.

new bank branch get will soon in sunder nagri seemapuri delhi
राजेंद्र पाल गौतम ने किया सुंदर नगरी क्षेत्र का दौरा

स्थानीय निवासियों को मिलेगा लाभ
इस दौरान सिंडिकेट बैंक के जनरल मैनेजर और समाज कल्याण विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे. मंत्री का कहना है कि बैंक की इस नई ब्रांच खुलने से एक लाख से अधिक स्थानीय निवासियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. जानकारी के मुताबिक बैंक अफसरों के साथ कैबिनेट मंत्री के इस दौरे से यह बात भी सामने आई कि सुंदर नगरी के ढाई किलोमीटर लंबे क्षेत्र में किसी भी बैंक की कोई ब्रांच मौजूद नहीं है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

विधायक भी परेशानी का सामना कर चुके हैं
लंबे समय से क्षेत्रवासियों और स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के विधायक के सामने इस मांग को उठाया था, जिसे विधायक ने बेहद गंभीरता से लिया. क्यूंकि यहां के निवासी होने के नाते वो खुद भी इस परेशानी का सामना कर चुके हैं. स्थानीय निवासियों को बैंक की किसी भी गतिविधि के लिए दूर की शाखाओं में जाना पड़ता है. क्षेत्र के विधायक ने कहा कि प्रस्तावित बैंक के लिए दिल्ली का समाज कल्याण विभाग जमीन मुहैया कराएगा. देखना होगा कि स्थानीय लोगों को कब तक बैंक की नई ब्रांच का लाभ मिल सकेगा.

Intro:दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री और सीमापुरी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने सुंदर नगरी में बैंक शाखा खोलने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए सुंदर नगरी में टीसीपीसी (प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र) परिसर का दौरा किया.इस दौरान
सिंडिकेट बैंक के जनरल मैनेजर और समाज कल्याण विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे.मंत्री का कहना है कि बैंक की इस नई ब्रांच खुलने से एक लाख से अधिक स्थानीय निवासियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.Body:जानकारी के मुताबिक बैंक अफसरों के साथ कैबिनेट मंत्री के इस दौरे से यह बात भी सामने आई कि सुंदर नगरी के ढाई किलोमीटर लंबे क्षेत्र में किसी भी बैंक की कोई ब्रांच मौजूद नहीं है जिसके चलते स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
लंबे समय से क्षेत्रवासियों और स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के विधायक से इस मांग को उठाया, जिसे विधायक ने बेहद गंभीरता से लिया क्यूंकि यहां के निवासी होने के नाते वह खुद भी इस परेशानी का सामना कर चुके है.
Conclusion:स्थानीय निवासियों को बैंक की किसी भी गतिविधि के लिए दूर की शाखाओं में जाना पड़ता है.क्षेत्र के विधायक ने कहा कि प्रस्तावित बैंक के लिए ₹दिल्ली का समाज कल्याण विभाग ज़मीन मुहैय्या कराएगा. देखना होगा कि स्थानीय लोगों को कब तक बैंक की नई ब्रांच का लाभ मिल सकेगा.
Last Updated :Jul 20, 2019, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.