ETV Bharat / state

Delhi Park: रमेश नगर के पार्क हुए बदहाल, नींद में दिल्ली नगर निगम

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 2:32 PM IST

दिल्ली के रमेश नगर पार्क की हालत बेहद खराब हैं. पार्क में गंदगी की समस्या है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस बदहाली के बारे में कई बार पत्र लिखा गया है, बावजूद इसके अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

रमेश नगर के पार्क बदहाल
रमेश नगर के पार्क बदहाल

रमेश नगर के पार्क बदहाल

नई दिल्ली: आखिरकार 15 साल बाद दिल्ली नगर निगम में सत्ता बदली और अब कई इलाकों में बीजेपी की बजाए आम आदमी पार्टी के पार्षद आ गए हैं. बावजूद इसके राजधानी दिल्ली के कई कॉलोनी स्थित एमसीडी पार्क की हालत अब तक नहीं बदली है. ऐसे में एक ऐसा ही पार्क रमेश नगर टू बी ब्लॉक में है, जिसकी बदहाली से वहां के रेसिडेंट काफी परेशान हैं.

पार्षद बदले लेकिन नहीं बदले बदहाल पार्क: कूड़े के पहाड़ और साफ सफाई की दुहाई देकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई आप की कथनी और करनी में कितना अंतर है, उससे आपको रूबरू करवाते हैं. रमेश नगर टू बी ब्लॉक पार्क का नजारा है, जहां नाले से निकाली गई गाद लोगों के स्वास्थ से खिलवाड़ कर रही है. जिस पार्क में बच्चे और बड़े अपने शरीर को रोग मुक्त करने आते हैं. उस पार्क में टूटे हुए बिजली के खंभों, जगह-जगह फैले कूड़े के ढेर लोगों को परेशान कर रही है.

बता दें कि नगर निगम के इस पार्क के बाहर गंदगी का अंबार है. वहीं पार्क के अंदर वाटरफॉल के आसपास और पार्क के कोने-कोने में कूड़े के ढेर लगे हैं. पार्क में लगा एकमात्र झूला और बिजली के टूटे हुए पोल से निकलती नंगी तारें, जो कभी भी किसी की जान को जोखिम में डाल सकती है. ऐसे में स्थानीय लोग पार्क में लगे झूले को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं. साथ ही महिलाएं पार्क में बिजली के लटकती नंगी तारें को लेकर भी गंभीर सवाल उठा रही है.

वहीं इस मामले पर आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट राकेश मलिक का कहना है कि आस-पास के पार्क में तो फंड लगाए जा रहे हैं, लेकिन इस पार्क को सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस बदहाली के बारे में कई बार नगर निगम को पत्र भी लिखा गया है, बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें: Budget session 2023: संसद से विजय चौक तक विपक्षी सांसदों का मार्च, काले कपड़े पहनकर की नारेबाजी

सत्ता पलट के बावजूद पार्क की बदहाली कायम: बता दें कि रमेश नगर टू बी ब्लॉक के पार्क के मुख्य द्वार को एमसीडी के द्वारा बंद कर दिया गया था, इसकी वजह से मुख्य द्वार के बाहर रेहड़ी पटरी खड़ी होने लगी. पार्क के बाहर नाले की गाद को कई दिनों से ऐसे ही छोड़ा हुआ है. सीवर धसा हुआ है. ऐसे में सत्ता पलट के बावजूद इस पार्क की बदहाली देखने न तो जनप्रतिनिधि और ना ही एमसीडी कर्मचारी आए हैं.

ये भी पढ़ें: Covid-19 preparedness: कोरोना ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव करेंगे बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.