ETV Bharat / state

विश्व कप 2023 के फाइनल मैच से पहले विराट कोहली के कॉलोनी वालों ने दी शुभकामनाएं, साझा की पुरानी यादें

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 18, 2023, 9:51 PM IST

AUS vs Ind Final In Ahmedabad: विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले का खुमार भारतीय क्रिकेट फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है. एक तरफ भारतीय टीम की निगाहें 2011 के विश्व कप के जश्न को दोहराने पर होगी. वहीं, फैंस को उम्मीद है कि इस बार विश्व कप जीतकर भारत तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम करेगा.

विराट कोहली के कॉलोनी वालों ने दी शुभकामनाएं
विराट कोहली के कॉलोनी वालों ने दी शुभकामनाएं

विराट कोहली के कॉलोनी वालों ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा. रोहित शर्मा की टीम अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही है. ऐसे में फाइनल मुकाबला से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को देशभर से शुभकामनाएं मिल रही है. वहीं, किंग कोहली जो 10 सालों तक दिल्ली के पश्चिम विहार की एलआईसी कॉलोनी में रहे थे. वहां के लोगों ने कोहली की सेंचुरी और भारत की जीत की शुभकामनाएं दी, साथ ही पुराने यादें भी साझा की.

भारतीय क्रिकेट टीम जिस तरह से इस बार वर्ल्ड कप के मैच खेल रही है, उससे क्रिकेट प्रेमियों को साफ लग रहा कि यह वर्ल्ड कप भारत ही जीतेगा. वहीं, इंडियन टीम के सबसे मजबूत खिलाड़ी विराट कोहली से लोगों को एक बार फिर फाइनल में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. विराट आज भले ही मुंबई में रहते हो, लेकिन एक दशक तक वे पश्चिम विहार के एलआईसी कॉलोनी में रहे थे. ऐसे में इस कॉलोनी के लोग पूरे जोश और उत्साह में है. भारत की जीत के साथ-साथ ईश्वर से यह कामना कर रहे हैं कि विराट एक बार फिर से फाइनल में सेंचुरी लगाए और देश को तीसरा वर्ल्ड कप दिलवाएं.

कॉलोनी के लोगों ने विराट को याद किया: एलआईसी कॉलोनी के लोगों ने विराट के उन दिनों रहने की यादों को ताजा किया. बातचीत के दौरान एक क्रिकेट प्रेमी ऐसा भी मिला जो विराट के घर के ठीक सामने रहता है. 2011 का वर्ल्ड कप जीत कर आने के बाद विराट ने उसे एक बैट भी गिफ्ट किया था. यह बच्चा तब महज 7 साल का था और विराट को चाचू कह कर बुलाता था. विराट का मकान सालों से खाली है. बीच-बीच में परिवार के सदस्य आते हैं तब कॉलोनी के लोगों से उनकी मुलाकात होती है. हालांकि, कुछ पड़ोसियों की तो अब भी उनके परिजनों से फोन पर बात होती है. कॉलोनी के लोगों का कहना है कि वह फाइनल मैच को देखने के लिए विशेष तौर पर तैयारी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.