ETV Bharat / state

दिल्ली: विकासपुरी में जनसभा के दौरान आप नेता ने किया दुर्गेश पाठक का विरोध

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 12:51 PM IST

दिल्ली में आप के शीर्ष नेता के विरोध होने का तीसरा मामला सामने आया है. यहां विकासपुरी में जनसभा करने पहुंचे आप विधायक दुर्गेश पाठक के मंच से संबोधन करने के दौरान विरोध जताया (AAP leader opposes Durgesh Pathak). इससे पहले आप सांसद राघव चड्ढा की जनसभा में काले झंडे दिखाए गए थे.

AAP leader opposes Durgesh Pathak
AAP leader opposes Durgesh Pathak

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ लोगों का गुस्सा लगातार देखने को मिल रहा है. रविवार को कुंवर सिंह वार्ड नंबर 110 में आप प्रत्याशी के समर्थन में आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक जनसभा करने पहुंचे थे. इस दौरान एक महिला ने पहले मंच के सामने विरोध जताया (AAP leader opposes Durgesh Pathak) और फिर उनकी गाड़ी के आगे जमकर बवाल काटा. यह महिला और नहीं बल्कि आप नेता है जो पार्टी द्वारा एमसीडी चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज है.

दरअसल आप नेता रुपाली शर्मा का कहना है कि वह पिछले कई सालों से पार्टी से जुड़ी हैं. उनका दावा है कि एमसीडी चुनाव के प्रत्याशी के रूप में उनका नाम फाइनल हो गया था लेकिन ऐन मौके पर उनके बजाए किसी और को टिकट दे दिया गया. इसके चलते वह लगातार सोशल मीडिया से लेकर पार्टी ऑफिस तक विरोध कर रहीं थी. हालांकि किसी ने उनकी बात को किसी ने तवज्जो नहीं दी. रविवार को वह दुर्गेश पाठक की जनसभा में अपना विरोध जताने पहुंची. बता दें कि वार्ड नंबर 110 से राजबाला लाकड़ा को आप ने प्रत्याशी बनाया है.

रविवार को दुगेश पाठक ने मंच से सभा को संबोधित करना शुरू किया. इस दौरान रुपाली वहां पहुंची और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने आप विधायक पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. माहौल को बिगड़ता देखकर आप विधायक दुर्गेश पाठक वहां से निकले लेकिन रुपाली शर्मा अपने कुछ समर्थकों के साथ उनकी कार के आगे खड़े होकर नारे लगाने लगीं. इसके बाद कुछ महिला आप कार्यकर्ताओं ने उन्हें धक्का देने के साथ उनका बाल पकड़कर उन्हें हटाया जिसके बाद दुर्गेश पाठक का काफिला वहां से निकला. पुलिस का कहना है कि उन्हें महिला की तरह से इस मामले में किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है, लेकिन अगर ऐसी शिकायत मिलती है तो पुलिस आगे छानबीन करेगी.

आप नेता ने किया दुर्गेश पाठक का विरोध

यह भी पढ़ें-दिल्ली: सुभाष नगर में आप सांसद राघव चड्ढा को दिखाए गए काले झंडे

इससे पहले मादीपुर इलाके में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की भी जनसभा में आंगनवाड़ी कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें सभा को संबोधित किए बिना ही जाना पड़ा था. इसके अलावा सुभाष नगर में भी आप सांसद राघव चड्ढा को काले जनसभा के दौरान काले झंडे दिखाए गए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.