ETV Bharat / state

उत्तम नगर में कपड़ा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या, बड़े भाई के साथ लौट रहे थे घर

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 10:27 AM IST

Updated : Oct 10, 2022, 5:39 PM IST

दिल्ली के उत्तम नगर में कपड़ा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. व्यवसाई उत्तम नगर में दिल्ली साड़ी सेंटर का मालिक है. जब वह अपने भाई के साथ घर जा रहा था तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी.

Textile businessman shot dead in Uttam Nagar
Textile businessman shot dead in Uttam Nagar

नई दिल्ली: द्वारका जिला के बिंदापुर थाना इलाके में बीती रात एक बिजनेसमैन की गोली मारकर अज्ञात बदमाशों ने हत्या (Textile businessman shot dead in Uttam Nagar) कर दी. मृतक व्यवसाई की पहचान 34 साल के मोहित अरोड़ा के रूप में हुई है. उनका उत्तम नगर रोड पर दिल्ली साड़ी सेंटर के नाम से शोरूम है.

जब वह रात में दुकान बंद करके अपने भाई के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे तभी 12:30 बजे के आसपास बाइक सवार बदमाशों ने उनकी स्कूटी को रोका. जैसे ही बदमाशों ने गोली चलाने के लिए पिस्टल निकाली, ये स्कूटी छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाश ने मोहित के सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घायल मोहित को नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कपड़ा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को देर रात 12:30 बजे इस वारदात की सूचना मिली थी. बिंदापुर थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीम लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्या, दो अक्टूबर को हुई थी सगाई

चश्मदीद के बड़े भाई रोहित ने बताया कि वो स्कूटी चला रहे थे, तभी सामने से बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और बिना कुछ पूछे गोली चला दी. बाइक को मौके पर छोड़कर भाग गए. पुलिस ने बाइक बरामद की है, जो यूपी नम्बर की है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें दो बदमाश बाइक से आते हुए और गोली मारकर भागते हुए नजर आए हैं.

बता दें, मामले में देर रात से ही लोकल पुलिस के अलावा, क्राइम टीम, स्पेशल स्टाफ, AATS की कई टीमें छानबीन में लगी हुई हैं. दिन में डीडीयू हॉस्पिटल में बॉडी का पोस्टमार्टम किया जाएगा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 10, 2022, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.