ETV Bharat / city

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्या, दो अक्टूबर को हुई थी सगाई

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 10:44 PM IST

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना इलाके में एक दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्या (Milk trader shot dead in East Delhi Ghazipur) कर दी गई है. आनंद नामक कारोबारी की दो अक्टूबर को सगाई हुई थी और सात फरवरी को शादी होनेवाली थी. उसका नौकर फरार है. हत्या का शक उसी पर है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

16592355
16592355

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना इलाके के एक डेयरी फार्म में दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्या (Milk trader shot dead in East Delhi Ghazipur) कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही दूध कारोबारी का नौकर फरार है. आशंका है कि उसी ने दूध कारोबारी का मर्डर किया है.

मृतक की पहचान 26 वर्षीय आंनद रूप तौर पर हुई है. आनंद मंडावली इलाके में रहता था और पिछले कई साल से गाजीपुर डेयरी फार्म में दूध का कारोबार करता था. परिजन के मुताबिक 2 अक्टूबर को ही आनंद की सगाई हुई थी और 7 फरवरी को आनंद की शादी थी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात आनंद डेयरी पर गया तो उसे पता चला कि उसके डेयरी में काम करने वाला नॉकर डेयरी में गांजा बेचता है. इस बात से नाराज आनंद ने नौकर को डांट फटकार लगाई और उसे थप्पड़ भी जड़ दिया.

डेयरी फार्म में दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्या
शनिवार सुबह जब लोग आनंद की डेरी पर दूध लेने के लिए पहुंचे तो आनंद सोफे पर खून से लथपथ बेसुध पड़ा था. उसके सिर पर जख्म थे, जहां से खून बह रहा था. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. आनंद को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि आनंद के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है. हालाकि पुलिस गोली से हत्या की पुष्टि नही कर रही है.

ये भी पढ़ेंः भलस्वा डेरी में डबल मर्डर: युवती ने मिलने को बुलाया, घात लगाए बदमाशों ने चाकू से मार डाला

घटनास्थल से एक महीने पहले रखा गया नौकर फरार है, जिससे पुलिस और परिजनों को आशंका है कि नौकर ने ही आनंद की हत्या की और फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फरार नौकर की तलाश कर रही है. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. रिपोर्ट से ही साफ होगा कि आनंद की हत्या कैसे की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.