ETV Bharat / state

40 कार्टून अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक कार बरामद

author img

By

Published : Jan 8, 2023, 8:23 PM IST

दक्षिण पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने सुबह करीब साढ़े छह बजे कापसहेड़ा की ओर से आ रही एक सफेद हुंडई वेरना कार को रोकने में सफलता हासिल की. उसकी जांच करने के बाद चालक सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. कार की जांच करने पर कार के अंदर से 40 कार्टून में रखी गई 2000 क्वार्टर अवैध शराब, संतरा देसी शराब बरामद हुई जो हरियाणा से लाई गई थी. कार को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की तस्करी करने के मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 40 कार्टून जिसमें 2000 क्वार्टर अवैध शराब और अपराध में इस्तेमाल एक वेरना कार को बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील कुमार सिंह निवासी कापसहेड़ा गांव नई दिल्ली के रूप में की गई है.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के अधिकार में अवैध शराब की बिक्री आपूर्ति पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को इस काम पर लगाया गया था. और टीम ने इस संबंध में गुप्त मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया था. कापासेड़ा क्षेत्र में अवैध शराब की आपूर्ति के संबंध में हेड कांस्टेबल मनीष को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई. छापेमारी के लिए एसीपी देवेंद्र कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई अशोक, एएसआई महेश, हेड कांस्टेबल मनीष को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली कंझावला केस में आरोपियों ने कबूला गुनाह, कहा- पता था नीचे अंजलि फंसी है

मिली गुप्त जानकारी के अनुसार स्पेशल स्टाफ की टीम ने सुबह करीब साढ़े छह बजे कापसहेड़ा की ओर से आ रही एक सफेद हुंडई वेरना कार को रोकने में सफलता हासिल की. उसकी जांच करने के बाद चालक सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. कार की जांच करने पर कार के अंदर से 40 कार्टून में रखी गई 2000 क्वार्टर अवैध शराब, संतरा देसी शराब बरामद हुई जो हरियाणा से लाई गई थी. कार को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ कापसहेड़ा थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली कंझावला केसः निधि ने तीन महीने पहले खरीदा था 16 लाख में मकान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.