ETV Bharat / state

दिल्ली कंझावला केसः निधि ने तीन महीने पहले खरीदा था 16 लाख में मकान

author img

By

Published : Jan 8, 2023, 4:15 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 10:56 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली कंझावला केस (Delhi Kanjhawala Case) मामले की चश्मदीद निधि को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में यह बात सामने आई है कि उसने तीन महीने पहले ही सुल्तानपुरी में एक मकान खरीदा था, जिसके लिए उसने 16 लाख रुपए चुकाए थे. इससे पहले वह 2020 में ड्रग्स बेचने के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी थी. अब नए खुलासे से नए पेंच फंसते जा रहे हैं.

तीन महीने पहले ही निधि ने खरीदा था 16 लाख में मकान

नई दिल्लीः कंझावला हादसे (Delhi Kanjhawala Case) में मृतक अंजलि की सहेली निधि अपने पहले बयान के बाद से ही लगातार सवालों के घेरे में है. उसको लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पहले यह जानकारी सामने आई थी कि वह 2020 में आगरा में भारी मात्रा में गांजे के साथ पकड़ी जा चुकी है. वहीं अब सामने आया है कि निधि ने करीब तीन महीने पहले अपना खुद का मकान खरीदा था, जो सुल्तानपुरी सी ब्लॉक में है. जिसके लिए निधि ने 16 लाख रुपये चुकाए थे.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, उसने कुछ महीने पहले 16 लाख रुपये में मकान खरीदा था. वह इस मकान में अकेली रहती थी और मकान का दो मंजिल किराएदार को दे रखा है. हाल ही में उसने स्कूटी भी खरीदी थी. आस पड़ोस के लोगों को यह नहीं पता है कि वह क्या काम करती है. उसकी इतनी कमाई कैसे हो रही है. जबकि, उसकी मां घरों में साफ-सफाई करती है.

ये भी पढ़ेंः बच्चे के स्कूल नहीं जाने पर अभिभावकों को देनी होगी क्लास टीचर को इसकी जानकारी, रिकॉर्ड होगा मेनटेन

निधि को मकान दिलानेवाले प्रॉपर्टी डीलर से जब बातचीत की तो उसने बताया कि उसने ही निधि को मकान दिलवाया था. उसने बताया कि कुछ महीने पहले सुल्तानपुरी में निधि ने 25 गज का मकान खरीदा था. मकान खरीदने के लिए उसने मकान बेचने वाले को नकद राशि दी थी. प्रॉपर्टी डीलर सोनू ने बताया कि निधि अपनी मां और अन्य रिश्तेदार के साथ उसके पास आई थी. दो लाख रुपये बयाना उसने अपनी मां के नाम से कराया और मकान उसने अपने नाम रजिस्ट्री कराई.

फिलहाल पुलिस लगातार निधि से संबंधित अन्य जानकारियां भी निकाल रही है. अब निधि भी इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं सवालों के घरों में फंसती दिखाई दे रही है.

क्या है मामलाः बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में नए साल के जश्न के बीच 23 साल की अंजलि की दर्दनाक हो गई थी. आरोप है कि स्कूटी सवार अंजलि को एक कार ने पहले टक्कर मारी, फिर उसे 12 किमी तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में कार सवार पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. बाद में दो और आरोपियों का नाम सामने आया. वहीं अंजलि की सहेली निधि का भी नाम सामने आया था. पुलिस ने उससे भी पूछताछ की है.

ये भी पढ़ेंः 'जयललिता की मौत के लिए भाजपा जिम्मेदार', डीएमके विधायक के इस बयान पर मचा बवाल

Last Updated :Jan 8, 2023, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.