ETV Bharat / state

द्वारका: सड़क किनारे बह रहा सीवर का पानी, शिकायत के बाद भी नहीं कोई कार्रवाई

author img

By

Published : May 14, 2021, 10:23 PM IST

द्वारका सेक्टर 11 के कारगिल चौक के पास सड़क किनारे सीवर का पानी बह रहा है. इससे यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसकी शिकायत लोग कई बार एमसीडी से कर चुके हैं.

Sewage dirty water deposited on the roadside in Dwarka in Delhi
सीवर का गंदा पानी

नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 11 इलाके में सीवर का गंदा पानी सड़क के किनारे जमा होने की वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के कई बार शिकायत करने पर भी एमसीडी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

द्वारका में सड़क किनारे जमा सीवेज का गंदा पानी
सड़कों के किनारे जमा हो रहा है सीवर का पानीतस्वीरें द्वारका सेक्टर 11 के कारगिल चौक के पास की हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह सीवर का गंदा पानी सड़कों के किनारे जमा हो रहा है. लोगों ने इसे लेकर एमसीडी और स्थानीय प्रशासन से कई बार इसकी शिकायत की, पर किसी ने अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है.पैदल गुजरने वालों को हो रही खासी दिक्कतेंयहां बह रहे सीवर के गंदे पानी की वजह से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. एक तो यहां से पैदल जाने वाले और बाइक सवार लोगों को इस गंदे पानी से गुजरना पड़ता है, दूसरा इसकी बदबू की वजह से भी लोगों को परेशानियां हो रही हैं.

ये भी पढ़ें-"लव यू जिंदगी" पर थिरकने वाली लड़की हारी जिंदगी से जंग, कोरोना से थी संक्रमित


मच्छर जनित बीमारियों का बना खतरा

कोरोना महामारी के इस वक़्त में यूं पानी के जमा होने से मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू- मलेरिया के होने का खतरा भी बना रहता है. लोगों का कहना है कि कई बार एमसीडी से इसकी शिकायत की गई पर अब तक किसी ने भी इसे ठीक कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है और समस्याएं जस की तस बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-2 से 3 दिन में खत्म हो जाएगा कोविशिल्ड का स्टॉक : सत्येंद्र जैन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.