ETV Bharat / state

दिल्ली के विजय चौक पर पुलिस के साथ झड़प के बाद हिरासत में लिए गए कई छात्र, दो घायल

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 11, 2023, 12:01 PM IST

Students Detained After Clash: राजधानी दिल्ली में मानवाधिकार दिवस मनाने के लिए विरोध स्थल जंतर-मंतर की ओर जा रहे विभिन्न संस्थानों के कई छात्रों को पुलिस के साथ झड़प के बाद हिरासत में लिया गया है।

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर की और जा रहे विभिन्न संस्थाओं के कई छात्रों को रविवार देर शाम हिरासत में लिया गया था. बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. हालांकि इस विरोध प्रदर्शन के दौरान दो पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी थी, जिनका इलाज पास के हॉस्पिटल में किया गया. डीसीपी नई दिल्ली ने बताया की इस मामले में कानूनी कारवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि दिल्ली में मानवाधिकार दिवस मनाने के लिए विरोध स्थल जंतर मंतर की ओर विभिन्न संस्थाओं के छात्र जा रहे थे. इस दौरान उनका पुलिस के साथ झड़प हुआ था. छात्र संगठनों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए दावा किया की हिरासत में लिए गए छात्रों को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और उनके साथ शारीरिक व्यवहार किया गया.

ये भी पढ़ें : सुखदेव सिंह के परिवार को सुरक्षा देने की मांग, पूर्व सांसद आनंद मोहन बोले- हत्या का हिसाब किताब होगा...

वहीं, डीसीपी नई दिल्ली ने इस आरोप का खंडन किया और कहा कि धारा 144 का उलंघन करने के लिए छात्रों को हिरासत में लिया गया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. प्रदर्शन कर रहे छात्र अचानक विजय चौक पर पहुंच गए थे. वहां पर पहले से धारा 144 लगा हुआ है. उसका उल्लंघन होने के कारण छात्रों को वहां से हटने के लिए कहा गया, लेकिन वह और आक्रामक हो गए. जिस वजह से उन्हें हिरात में लिया गया और उस दौरान हुई कार्रवाई में छात्रों को पकड़ने के चक्कर में पुलिस कर्मियों को चोट लगी. क्योंकि प्रदर्शन में शामिल कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर अचानक हमला कर दिया था.

घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. पुलिस इस मामले में आगे लीगल कार्रवाई कर रही है. प्रदर्शन में शामिल छात्रों में से एक के लापता होने की बात कही जा रही है, लेकिन इससे पुलिस ने साफ इनकार किया है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.