ETV Bharat / state

कमरुद्दीन नगर में प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग, 60 फायरकर्मियों की कोशिश के बाद बुझी आग

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 7, 2023, 10:47 AM IST

Updated : Oct 7, 2023, 2:46 PM IST

massive fire broke out in Kamaruddin Nagar
massive fire broke out in Kamaruddin Nagar

massive fire broke out in kamaruddin nagar: दिल्ली के कमरुद्दीन नगर इलाके में शुक्रवार देर रात प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई. करीब आधा दर्जन फायर बिग्रेड की गाड़ियां और 30 कर्मचारी की टीम आग बुझाने के लिए भेजी गई.

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के कमरुद्दीन नगर इलाके में देर रात आग लग गई. आग यहां पर गोदाम जैसे बने जगह में रखे गए प्लास्टिक मेटेरियल और प्लास्टिक के रोल में लगी थी .आग भीषण थी इसलिए रात 12 बजकर 42 मिनट पर फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर आधा दर्जन फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.

लगभग 30 फायर कर्मियों के साथ स्टेशन ऑफीसर अमित भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम तेजी से शुरू किया गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग तड़के सुबह तीन बजे बुझ पाई. आग प्लास्टिक मेटेरियल और प्लास्टिक के रोल में लगी थी. इस दौरान गोदाम का शेड भी भरभराकर नीचे गिर गया. राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

रात बारह बजे के बाद दिल्ली के कमरुद्दीन नगर इलाके में हनुमान मंदिर के पीछे लोगों को आग की लपटें निकलती दिखाई दी. आग बहुत तेजी से फैल रही थी, जिसको देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी. कंट्रोल रूम ने भी बिना देरी के एक्शन में आ गया. असिस्टेंट डिवीजन ऑफिसर अमन आधा दर्ज अगिनशमन गाड़ियों और 30 फायर कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और तेजी से आग बुझाने में जुटे. 12 फायर बिग्रेड की गाड़ियों और 60 फायर कर्मचारियों की मेहनत के बाद आग पर करीब 4 घंटे बाद काबू पाया जा सका.

चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह ने बताया की सुबह 3:00 बजे के बाद आग पर काबू पाया जा सका.जिसके बाद कूलिंग का काम शुरू किया गया. आग दोबारा भड़क न जाए इसके लिए फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पूरी तरह कूलिंग के काम में जुटी रही. आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन अंदेशा लगाया जा रहा है कि कोई कूड़ा बिनने वाले ने शायद बीड़ी पीकर अनजाने में फेंका हो और जिसकी वजह से आग लग गई हो.

इसे भी पढ़ें : अमृतसर में दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक महिला समेत 4 की मौत


इसे भी पढ़ें : मुंबई के गोरेगांव में बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 8 लोगों की गई जान

Last Updated :Oct 7, 2023, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.