ETV Bharat / state

Pollution in Delhi: फायर ब्रिगेड की टीम भी मैदान में उतरी, सड़क व पेड़ों पर की जा रही पानी की बौछार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 5:13 PM IST

दिल्ली में बेतहाशा जानलेवा पॉल्यूशन के मद्देनजर जल बोर्ड और एमसीडी के टैंकर सड़कों पर पानी का छिड़काव कर रहे हैं. वहीं अब दिल्ली के अलग-अलग 12 हॉटस्पॉट पर दिल्ली फायर ब्रिगेड की टीम गाड़ियों की तैनाती करके वहां पेड़ों पर सड़कों पर पानी की बौछार कर रही है. POLLUSION REMOING MEASURE

आग बुझाने वाली गाड़ियां कम करेगी पॉल्यूशन
आग बुझाने वाली गाड़ियां कम करेगी पॉल्यूशन

आग बुझाने वाली गाड़ियां कम करेगी पॉल्यूशन

नई दिल्ली: दिल्ली में जानलेवा पॉल्यूशन को कम करने के लिए जहां जल बोर्ड और एमसीडी के टैंकर, सड़कों पर पानी का छिड़काव करके पॉल्यूशन को कम करने का प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई तरह के प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. वहीं आज से दिल्ली फायर ब्रिगेड की टीम भी मैदान में उतर गई है और दिल्ली के अलग-अलग 12 हॉटस्पॉट पर गाड़ियों की तैनाती करके वहां पर पेड़ों पर सड़कों पर पानी की बौछार कर रही है.

दिल्ली फायर ब्रिगेड के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने 12 हॉटस्पॉट चिह्नित किए
इसकी पुष्टि दिल्ली फायर ब्रिगेड के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने करते हुए बताया कि जो 12 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं . वह यमुनापार, साउथ दिल्ली, द्वारका, वेस्ट दिल्ली और बाहरी दिल्ली इलाके में चिह्नित किए गए हैं. उसके आधार पर सुबह से ही गाड़ियों की तैनाती कर दी जाती है. फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंचती है और उन जगहों पर पेड़ों पर पानी का छिड़काव कर रही है.


फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी
फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार यमुनापार के मंडावली, शाहदरा के लीला होटल के पास, द्वारका में सेक्टर 6, वेस्ट दिल्ली में कर्मपुरा से लेकर पंजाबी बाग तक, ज्वालापुरी से लेकर पश्चिम विहार जी 8 तक, साउथ दिल्ली में विवेकानंद मार्ग से ईस्ट ब्लॉक भी काजी कामा प्लेस तक, ईएसआई हॉस्पिटल से लेकर ओखला के पास तक, बाहरी दिल्ली में रूपनगर रेड लाइट से क्रांति चौक, बवाना, मुकुंदपुर से जहांगीरपुरी तक, के एन काटजू मार्ग से लेकर रोहिणी सेक्टर 16 तक, शालीमार बाग गांव, नरेला से अलीपुर तक छिड़काव की व्यवस्था की गई है.

इन जगहों पर फायर की टीम दो से तीन बार कर रही छिड़काव
इन चिन्हित किए गए हॉटस्पॉट पर सुबह 6:00 बजे ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच जाती है और वहां पर पानी का छिड़काव शुरू कर देती है. इन जगहों पर फायर की टीम दो से तीन बार वहां पहुंचकर पानी का छिड़काव लगातार कर रही है. जिससे की उड़ती हुई धूल को काम किया जा सके और पॉल्यूशन को रोकने में मदद मिल सके.

इस अभियान से कितना फर्क पड़ेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन सरकार की तरफ से लगातार कई तरह के प्रयास किया जा रहे हैं जिससे कि दिल्ली की जनता को पॉल्यूशन से बचाने में कामयाबी मिल सके.

ये भी पढ़ें :AQI in Delhi NCR: राजधानी में एक्यूआई लगातार तीसरे दिन भी गंभीर श्रेणी में बरकरार, ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित

ये भी पढ़ें :Most Polluted City: विश्व का सबसे प्रदूशित शहर बना दिल्ली, टॉप छह में भारत के तीन शहर

Last Updated :Nov 5, 2023, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.