ETV Bharat / state

IGI Airport: दुबई से लाया जा रहा 72 लाख रुपये का गोल्ड बरामद, तस्करी में चार एयरलाइन कर्मी शामिल

author img

By

Published : Jul 24, 2021, 9:22 PM IST

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 72 लाख 46 हजार रुपये का गोल्ड बरामद किया है. तस्करों ने गोल्ड को जेद्दाह दुबई से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 तक लाया. इस मामले में 4 एयरलाइन कर्मी सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बरामद की गई गोल्ड
बरामद की गई गोल्ड

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने जेद्दाह से दुबई के रास्ते दिल्ली तक आये तीन यात्री से संदिग्ध रूट के आधार पर शक के बिनाह पर, पूछताछ और तलाशी की. इस दौरान तीनों के पास से 72 लाख 46 हजार रुपये का गोल्ड बरामद किया गया. तस्करी के इस खेल में, एयरलाइन के चार कर्मी भी शामिल हैं.

दरअसल, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आये दो यात्रियों के पास से 517.2 ग्राम गोल्ड के बिस्कुट बरामद किए गये. 517.2 ग्राम गोल्ड की कीमत लगभग 23 लाख रुपये आंकी गई है. वहीं, तीसरे यात्री के पास से 160 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया. तीसरे यात्री ने अपने हिस्से के गोल्ड को इंडिगो एयरलाइन के स्टाफ को दे दिया था. 24 घंटों तक चले इस आपरेशन में इंडिगो के तीन और स्पाइस जेट के एक एयरलाइन कर्मी के, इस सिंडिकेट में शामिल होने का पता चला.

इसे भी पढ़ें:IGI AIRPORT से ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर चोरी के मामले में एक शख्स की पहचान

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान लगभग 50 लाख रुपये के 960 ग्राम गोल्ड के तस्करी की बात बताई. इस आपरेशन के दौरान कस्टम ने कुल 72 लाख 46 हजार रुपये का गोल्ड बरामद किया है. इस पूरे मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: जोहान्सबर्ग से आया 2 करोड़ 8 लाख का हेरोइन, IGI एयरपोर्ट पर धराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.