ETV Bharat / state

लोगों की सेवा करते कोविड में पति का देहांत, पत्नी उतरी चुनावी मैदान में

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 7:46 PM IST

चुनावी मैदान में उतरी सुमन खरवाल पाली
चुनावी मैदान में उतरी सुमन खरवाल पाली

कोरोना महामारी के दौरान लोगों की सेवा करते-करते बीजेपी के पार्षद सतपाल खरवाल पाली की मौत हो गई थी, जिसके बाद बीजेपी ने उनकी पत्नी सुमन खरवाल पाली को मैदान में उतार दिया है.

नई दिल्ली: बीजेपी के पार्षद सतपाल खरवाल पाली जो तहबजारी कमेटी के चेयरमैन भी थे. वह कोविड के दौरान अपने क्षेत्र के लोगों की मदद करते कोरोना की चपेट में आ गए थे और उनकी मौत हो गई थी. उनकी जगह बीजेपी ने उनकी पत्नी सुमन खरवाल पाली को मैदान में उतार दिया है.

सिख बाहुल्य चौखंडी नगर क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरी सुमन खरवाल पाली इलाके में घूमकर सुबह से लेकर रात होने तो प्रचार प्रसार में लगी हुई हैं. लगातार लोगों के बीच पहुंचकर बता रही हैं. उनकी मदद करते हुए सतपाल पाली ने अपनी जान की और अपने घर की परवाह नहीं की. कोविड में भी काम को लेकर लगे रहे, जिसकी वजह से कोरोना की चपेट में आ गए थे और उनका देहांत हो गया था.

एमसीडी चुनाव प्रचार के दौरान सुमन खरवाल पाली ने कहा कि हम लोगों की स्थनीय समस्यांओं को दूर करेंगे. सबसे पहले इस इलाके में सफाई की समस्या है, जो हम जल्द से जल्द दूर करेंगे. यहां जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हैं और सड़कों पर लाइटें भी नहीं लगी हुई हैं. हम इन सभी चीजों को ठीक करेंगे. सुमन खरवाल पाली लगातार रात में भी पदयात्रा करके अपनी बात लोगों के सामने रख रही हैं. वह बता रही हैं कि जो काम सतपाल पाली जी ने किया था, उस काम को आने वाले समय में और आगे बढ़ाएंगे. जो काम रह गया, उसे आगे पूरा करेंगे.

चुनावी मैदान में उतरी सुमन खरवाल पाली

ये भी पढ़ें: दिल्ली के झिमरपुर गांव के लोग नेताओं के झूठे वादों से नाराज, करेंगे NOTA पर वोट

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.