ETV Bharat / state

Fire Break Out In Delhi: द्वारका के मकान में लगी आग, घरेलू एवं अन्य कीमती सामान जलकर राख

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 3, 2023, 3:27 PM IST

फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 9:45 पर आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद द्वारका और जनकपुरी फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रवाना किया गया. लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. अगलगी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. Fire Break Out In Delhi, House catches fire

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: द्वारका जिला के पास दशरथ पुरी मेट्रो स्टेशन स्थित विजय इंक्लेव इलाके में बीते गुरुवार रात एक मकान में आग लग गई. तेज हवा के कारण आग भीषण हो गई. इससे पीड़ित परिवार के मकान में रखा घरेलू एवं अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया. घटना रात के करीब 9 बजे की बताई जा रही है.

फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब 9:45 पर आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद द्वारका और जनकपुरी फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रवाना किया गया. द्वारका फायर स्टेशन के ऑफीसर मुकुल भारद्वाज के साथ 15 से ज्यादा फायर कर्मियों की टीम पहुंची. लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

कीमती सामान जलकर राख
कीमती सामान जलकर राख

फिलहाल आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. घटना के वक्त घर में 2 एलपीजी सिलेंडर भी रखा हुआ था. जिसे फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते बाहर निकाल लिया. जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, राहत वाली बात है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

गौरतलब है कि, बदलते मौसम के बीच राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. आज शुक्रवार तड़के गाजियाबाद के हाई राइज सोसाइटी में नौवें फ्लोर के एक फ्लैट की बालकनी में भीषण आग की घटना सामने आई है. आग लगते ही अफरा तफरी का माहौल बन गया. लोगों को डर इस बात का था कि कहीं आग दूसरे फ्लैटों तक ना पहुंच जाएं. सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग को समय रहते बुझा लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.