ETV Bharat / state

गाजियाबाद में 7 साल से बंद पड़े जर्जर मकान में विस्फोट, पटाखे की वजह से हुए विस्फोट में गिरा मकान का एक कमरा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 2, 2023, 10:58 PM IST

गाजियाबाद के जर्जर पड़े मकान में अचानक से विस्फोट होने से इलाके में इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मकान बीते 7 सालों से बंद है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने इलाके के लोगों को मकान से दूरी बनाकर रखने को कहा है. blast in dilapidated house, blast due to crackers, Ghaziabad blast, explosion caused by firecrackers

Etv Bharat
Etv Bharat

गाजियाबाद के जर्जर पड़े मकान में विस्फोट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बंद पड़े मकान में अचानक विस्फोट हो गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. जांच के लिए पड़ोस के घर के छत के रास्ते पुलिस जर्जर मकान में घुसी. जिस मकान में विस्फोट हुआ वह मकान बीते 7 सालों से खाली पड़ा था.

मकान का जर्जर कमरा गिरा: मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके के ऋषि मार्केट का है. गुरुवार शाम अचानक बंद जर्जर मकान से विस्फोट की आवाज आने से लोगों के बीच कोलाहल मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस पड़ोस के घर से छत के रास्ते मकान की उस हिस्से तक पहुंची जहां से विस्फोट की आवाज आई थी. यह एक जर्जर कमरा था, जो विस्फोट से गिर गया था.

पुलिस को मौके से कुछ पटाखों के अवशेष मिले हैं. बताया जा रहा है कि मकान के मालिक ने करीब 7 साल पहले यह मकान छोड़ दिया था. कुछ समय बाद यह मकान किसी अन्य व्यक्ति को भी बेच दिया गया था. बताया जा रहा है कि यहां पर अवैध रूप से पटाखे रखे हुए थे, जिसमें संदिग्ध हालतों में अचानक आग लगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में रेहड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, 6 की हालत गंभीर

पुलिस कई पहलुओं पर कर रही है जांच: एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार बंद पड़े जर्जर मकान में पटाखे कहां से आए. पुलिस के अनुसार जिस व्यक्ति का पूर्व में यह मकान था वह भी 7 साल पहले पटाखे का ही काम करता था. लंबे समय तक यहां पर पटाखे रखे होने और उसमें विस्फोट की बात कुछ समझ से बाहर है, इसलिए पुलिस अब जांच पड़ताल कर रही है. पटाखे में धमाके की आवाज दूर तक आई और अंदर का जर्जर कमरा भी गिर गया. मकान की हालत काफी ज्यादा खराब है. पुलिस ने फिलहाल लोगों को इस मकान से दूरी बनाए रखने और एहतियात बरतने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: IGI Airport पर ट्रॉली बैग से करीब 27 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद, अफ्रीकी ड्रग तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.