ETV Bharat / state

Delhi Floods: फायर बिग्रेड ने ITO स्थित बहुमंजिला इमारत से 33 स्टूडेंट्स को किया रेस्क्यू, सभी सुरक्षित

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 4:51 PM IST

: फायर बिग्रेड
: फायर बिग्रेड

दिल्ली में यमुना का जलस्तर रिकार्ड स्तर पर बढ़ने से राजधानी के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. इसी वजह से आईटीओ स्थित बहुमंजिला इमारत में 33 स्टूडेंट्स फंस गए थे, जिन्हे फायर बिग्रेड ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.

33 स्टूडेंट्स को फायर बिग्रेड ने किया रेस्क्यू

नई दिल्ली: दिल्ली में इस साल भारी बारिश और यमुना के जलस्तर में रिकॉर्ड वृधि से हालाक बेकाबू हो गए हैं. राजधानी के कई रिहायशी इलाकों तक पानी पहुंच गया. एनडीआरएफ, फायर बिग्रेड, दिल्ली पुलिस आदि लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों और मवेशियों का रेस्क्यू कर रही है. इसी कड़ी में आज शनिवार को फायर कंट्रोल रूम को पुलिस मुख्यालय के पास स्थित एक बहुमंजिला इमारत में दो दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट के फंसे होने की सूचना मिली. इस सूचना के बाद 5 फायरकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद सभी छात्रों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि उस बिल्डिंग में 30 से ज्यादा स्टूडेंट थे. सभी ट्रेनिंग पर यहां आए थे, वह फंस गए. फायर टीम जब मौक पर पहुंची तो यह भी पता चला कि बिजली भी यहां पर नहीं है और पानी की भी दिक्कत हो रही है. फिर फायरकर्मियों ने वहां पर जायजा लिया और फंसे 33 स्टूडेंट को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

फायर डायरेक्टर ने बताया कि सभी बच्चों को वहां से निकालकर सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है. फायर कंट्रोल रूम को दिन में 11:21 के आसपास इन स्टूडेंट के फंसे होने की सूचना मिली थी. सभी स्टूडेंट नेशनल स्टैटिक्स सर्विसेज के थे, जो 15 दिन की ट्रेनिंग पर दिल्ली आए थे. ये अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं. सभी बिल्डिंग के बैक साइड वाले हिस्से में होस्टल में रुके थे, जहां से उन्हें रेस्क्यू किया गया और दो शिफ्ट में इन्हें निकालकर मंडी हाउस पहुंचाया गया. फायर अधिकारी ने बताया कि इन स्टूडेंट को जानकारी नहीं थी कि नीचे कितना पानी है और निकलने के बाद आगे जाना कहां है.

ये भी पढ़ें: Delhi Floods: कई इलाकों में अभी भी हालात जस के तस, BJP-AAP के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति

ये भी पढ़ें: Delhi Floods: राजधानी के 35 रिहायशी इलाकों में घुसा पानी, 30 हजार से अधिक लोग विस्थापित, करोड़ों का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.