ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, तीन बाइक बरामद

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 8:28 PM IST

दिल्ली पुलिस ने द्वारका इलाके में एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस के मुताबिक इसपर पहले से कई मामले दर्ज हैं.

s
s

नई दिल्ली: द्वारका पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से अलग-अलग थानों के तीन मामलों का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस को पता चला कि इसके ऊपर पहले से सात मामले चल रहे हैं.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ऑटो लिफ्टर की पहचान रोहित के रूप में हुई है. यह महावीर एनक्लेव डाबरी का रहने वाला है. इसके पास से तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जो द्वारका साउथ और नजफगढ़ थाना इलाके से चुराई गई थी. इसके ऊपर पहले से पालम गांव डाबरी थानों में अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज हैं.

इसे गिरफ्तार करने के लिए इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, विकास यादव, एएसआई विजय सिंह, जितेंद्र, हेड कांस्टेबल इंदर और मनीष की टीम को लगाया गया था. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन शुरू की और दर्जनों फुटेज को चेक करने के बाद फिर लोकल इंटेलिजेंस की मदद से इसके बारे में पता लगाया.

दिल्ली पुलिस ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला से छीनी सोने की चेन, वारदात सीसीटीवी में कैद

आखिरकार पुलिस इसे द्वारका इलाके के रामलीला ग्राउंड के पास ट्रैप करने में कामयाब रही. जिस मोटरसाइकिल से यह जा रहा था, वह नजफगढ़ इलाके से चुराई गई थी. पकड़ने जाने के बाद इसकी बाद इसकी पहचान की गई और फिर इसकी निशानदेही पर दो और चोरी की मोटरसाइकिल इसके ठिकाने से बरामद की गई. जो इसने द्वारका साउथ थाना इलाके से चुराई गई थी. फिलहाल पुलिस इसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.