ETV Bharat / state

गाजियाबाद: मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला से छीनी सोने की चेन, वारदात सीसीटीवी में कैद

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 2:31 PM IST

गाजियाबाद में बुजुर्ग महिला के पीछे से आए (chain snatching incident in Ghaziabad) बदमाश ने सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस अपराधी की तलाश में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

गाजियाबाद: गाजियाबाद में झपटमारी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में पॉश इलाकों से कई ऐसी वारदात के सामने आई जिसके बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर दावा किया कि अब ऐसी वारदातें शहर में नहीं होगी, लेकिन उसके बावजूद वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के टीला थाना क्षेत्र से सामने आया है, जिसकी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

बताया जा रहा है कि एक बुजुर्ग महिला से पीछे से आए बदमाश ने सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया. सीसीटीवी में भी यह सब कुछ देखा जा सकता है. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सीसीटीवी में बदमाश के हौसले देखे जा सकते हैं. वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

बताया जा रहा है कि जिस समय वारदात हुई, उस समय बुजुर्ग महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. वीडियो 28 तारीख की सुबह 6:42 के बाद का है. इसका मतलब यह भी साफ है कि मॉर्निंग वॉक के समय बदमाश टारगेट (chain snatching incident in Ghaziabad) तलाश रहा था. यह उन लोगों को निशाना बनाने की फिराक में था, जो इसका पीछा नहीं कर सकते थै. बदमाश को जानकारी थी कि बुजुर्ग महिला उसका पीछा नहीं कर सकती है और इसी वजह से उसने बुजुर्ग महिला को निशाना बनाकर सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: तेज रफ्तार कार ने दो पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर

अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले के आरोपी को कब तक पकड़ पाती है. मगर जिस तरह से इस तरह की वारदातें बढ़ रही है उससे यह साफ है कि गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, जिसकी वजह से लोग अब पैदल चलने से भी डरने लगे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.