ETV Bharat / state

डिस्ट्रिक्ट पार्क में शव मिलने से सनसनी, अभी तक नहीं हुई शिनाख्त

author img

By

Published : May 3, 2022, 11:11 AM IST

दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके के डिस्ट्रिक्ट पार्क में एक शख्स की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई. डेड बॉडी मिलने सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और छानबीन में जुट गई है.

dead body found in district park
dead body found in district park

नई दिल्ली: पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके के डिस्ट्रिक्ट पार्क में आज सुबह-सुबह ही एक शख्स की डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. किसी ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसके आगे की छानबीन कर रही है.

वहीं इस मामले में डीसीपी आउटर समीर शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पार्क के बीच में डेड बॉडी मिली है. उसके बॉडी पर जो चोट के निशान हैं जिससे लग रहा है कि शायद उसका एक्सीडेंट हुआ है. लेकिन पुलिस लोकल इंक्वायरी करके मामले का पता लगा रही है.

मृतक की उम्र 40 से 45 साल के आसपास बतायी जा रही है. जिसने टी शर्ट और पेंट पहन रखा है. लेफ्ट हाथ पर Bitto का टैटू बना हुआ है जबकि दाहिने हाथ om का टैटू बना हुआ है. पुलिस पार्क में आने जाने वाले लोगों और कूड़ा उठाने वाले से भी पूछताछ करके पता लगाने की कोशिश कर रही है. हालांकि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. पुलिस आगे की छानबीन में लगी हुई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.