ETV Bharat / state

CM केजरीवाल ने शहीद ASI के परिवार को दी एक करोड़ की राशि

author img

By

Published : Feb 8, 2023, 5:07 PM IST

बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मधु विहार इलाके में शहीद सब इंस्पेक्टर शम्भू दयाल के परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये का चेक भी सौंपा. उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी कठिनाई के लिए शहीद के परिजनों के लिए हमेशा साथ खड़ा रहूंगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

शहीद शम्भू दयाल के परिजनों से मिलने पहुंचे सीएम केजरीवाल

नई दिल्लीः दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के मधु विहार में बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के शहीद सहायक सब इंस्पेक्टर शम्भू दयाल के परिजनों से मुलाकात की. शम्भू दयाल मायापुरी थाना में तैनात थे और वे ड्यूटी के दौरान बदमाशों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शम्भू दयाल के भाई-बहन और पिता से मुलाकात कर घटना पर दुख जताते हुए इनके परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि दी. उन्होंने कहा कि यह छोटी सी राशि शहीद के परिवार को इसलिए दी गई है ताकि भविष्य में उन्हें कोई परेशानी ना हो और उन्हें थोड़ा सा सहारा मिल सके. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अगर कोई भी कठिनाई इनके परिवार को आए तो मैं हमेशा इनके साथ खड़ा रहूंगा.

केजरीवाल ने कहा कि जो अपनी जान दांव पर लगाकर देश की सेवा करते हैं, ऐसे लोग बहुत कम होते हैं. इनके जान की कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती. पूरे देश और पूरी दिल्ली को उनके ऊपर गर्व है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह शम्भू दयाल जी की आत्मा को शांति दे. गौरतलब है कि चाकू लगने के बाद भी शम्भू दयाल ने बदमाश को नही छोड़ा था. बदमाश एक महिला का मोबाइल लूटकर भाग रहा था. जब इसकी जानकारी शम्भू दयाल को हुई तो वह बदमाश को पकड़ने पहुंच गए. इस दौरान दोनों के बीच भिड़ंत हो गई. बदमाश ने इस क्रम में शम्भू दयाल को चाकू मार दी, जिसमें वह घायल हो गए. इसके बाद बदमाश भागने में सफल हो गया.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली: घर में मिली बुजुर्ग आईबी कर्मचारी की लाश, पुलिस ने जांच की शुरू

इसी बीच मौके पर और भी पुलिसकर्मी पहुंच गए. घायल शम्भू दयाल को पटेल नगर के बीएल कपूर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं जिस बदमाश ने चाकू मारा था, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घायल सहायक सब इंस्पेक्टर शम्भू दयाल से मिलने पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा भी पहुंचे थे. डॉक्टरों की टीम उनका ईलाज कर रही थी, लेकिन बाद में शम्भू दयाल ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में व्यक्ति के सिर में गोली मारकर हत्या, जांच शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.