ETV Bharat / state

Delhi Flood: बिहार से आई बस अंडरपास में फंसी!, फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित निकाला

author img

By

Published : Jul 13, 2023, 5:12 PM IST

बिहार से आ रही यात्रियों से भरी बस दिल्ली में अंडरपास में पानी भरने के कारण फंस गई. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू कर सभी लोगों को सुरक्षित निकाला.

अंडरपास में पानी भरने के कारण फंसी
अंडरपास में पानी भरने के कारण फंसी

बिहार से आई बस दिल्ली में डूबी!

नई दिल्ली: दिल्ली में यमुना का जलस्तर रिकार्ड तेजी के साथ लगातार बढ़ रहा है. नतीजा यह हुआ कि यमुना का पानी राजधानी के निचले इलाकों से शहर में प्रवेश कर गया है. यह तस्वीर जो आप देख रहे हैं यह दिल्ली के सबसे पॉश इलाका दिल्ली सचिवालय के पास स्थित अंडरपास की है. यहां बिहार से दिल्ली पहुंची बस पानी में आधी डूबकर फंस गई. लगभग डेढ़ घंटे तक लोग इसमें फंसे रहे. फिर फायर ब्रिगेड की मदद से लोगों का रेस्क्यू किया गया. बताया जा रहा है कि बस में करीब 70-80 लोग सवार थे.

हालांकि, रेस्क्यू से पहले कुछ युवकों ने हिम्मत दिखाई और सिर पर बैग-पोटली रखकर बच्चे को कंधे पर बिठाकर पानी में उतर गए. धीरे-धीरे कर आधे लोग बाहर निकल गए. लेकिन जो बुजुर्ग थे, जो उम्रदराज महिलाएं थी. वह बस में ही इंतजार में रुकी रहीं. फायर की टीम आएगी तो रेस्क्यू करके निकालेगी.

बस यात्रियों ने बताया कि यह बस बिहार के चंपारण से दिल्ली के लिए पहुंची थी. लेकिन दिल्ली में अंडरपास में पानी भरने के कारण बस फंस गई. लगभग डेढ़ घंटे तक लोग बस में बंद रहे, गर्मी से बच्चे-बुजुर्ग, महिला सब परेशान हो गए थे. बस को पानी से निकालने के लिए ट्रैक्टर का भी सहारा लिया गया, ताकि किसी तरह बस निकल जाए लेकिन बस नहीं निकल पाई. फिर लोगों ने फायर की टीम को कॉल कर इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली के तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स में घुसा बाढ़ का पानी, आपूर्ति ठप होने से बढ़ेगा पेयजल संकट

बता दें, लगातार बारिश और दूसरे राज्यों से आए यमुना नदी में पानी के कारण दिल्ली की हालत में अभी सुधार आने में समय लगेगा. शुक्र है कि बारिश 2 दिन से नहीं हो रही है, यदि बारिश फिर होनी शुरू हो गई तो हालत और भी खराब हो सकती है. लोगों को और परेशानियों से सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: Delhi flood Explainer: यमुना के सैलाब में डूूबी दिल्ली, बाढ़ आने की क्या वजह है? समझें 'जलप्रलय' की पूरी कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.