ETV Bharat / state

बांसुरी स्वराज का आतिशी पर हमला, कहा- मंत्री को बांध और बैराज में अंतर ही नहीं पता

author img

By

Published : Jul 16, 2023, 4:37 PM IST

राजधानी दिल्ली में बाढ़ को लेकर सियासत तेज हो गई है. भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री को बांध और बैराज में अंतर ही नहीं पता है.

delhi news
बांसुरी स्वराज का आतिशी पर हमला

बांसुरी स्वराज का आतिशी पर हमला

नई दिल्ली: दिल्ली में आई बाढ़ को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासत जारी है. जहां दिल्ली सरकार बाढ़ को लेकर बीजेपी को घेर रही है, तो भारतीय जनता पार्टी भी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी ने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली में आज जो बाढ़ जैसे हालात हुई है उसके लिए भाजपा की हरियाणा सरकार जिम्मेदार है. उसने सुनियोजित तरीके से दिल्ली में पानी छोड़ा है, ताकि दिल्ली डूब जाए. यह लोग राजनीति में इतना गिर सकते हैं, हमें इसका अंदाजा भी नहीं है. वहीं, बीजेपी ने भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली सरकार और उसके मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने कहा है कि आज मुझे हैरानी होती है कि इतनी पढ़ी लिखी होने के बावजूद भी दिल्ली सरकार के मंत्री को बांध और बैराज में अंतर ही नहीं पता है. बार-बार एक झूठ आम आदमी पार्टी की तरफ से चलाया जा रहा है, जिसमें यह लोग कह रहे हैं कि सोची समझी साजिश के तहत दिल्ली को बहाने की कोशिश की जा रही है. मैं बताना चाहती हूं कि हरियाणा का हथिनी कुंड बैराज में 1 लाख क्यूसेक से अधिक पानी होता है तो उसे नदी में छोड़ा जाता है ना कि नहर में. दिल्ली सरकार की मंत्री कह रही है कि यूपी में क्यों नहीं पानी छोड़ा जा रहा है. वहां ऐसे हालात क्यों नहीं है. मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि नहर और नदी में फर्क होता है.

उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार जल निकासी की उचित व्यवस्था करने में असफल रही और समय से दिल्ली के नालियों की सफाई नहीं कराई जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई. बांसुरी ने आरोप लगाया, वर्ष 2013 से 2019 के बीच हथिनीकुंड बैराज से यमुना में आठ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इस साल केवल 3.5 लाख क्यूसेक पानी ही छोड़ा गया और इससे दिल्ली में बाढ़ आ गई. यह इसलिए हुआ क्योंकि केजरीवाल की प्राथमिकता काम करना नहीं, बल्कि बहाने बनाना है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली की स्थिति के लिए लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : Delhi Flood: अरविंद केजरीवाल ने सर्वोदय बाल राहत शिविर का किया दौरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.