ETV Bharat / state

रणहौला में प्रतिबंधित पशुओं की हत्या का मामला, नाराज स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 1:31 PM IST

बाहरी दिल्ली के रनहौला इलाके में प्रतिबंधित पशुओं की हत्या के मामले (Cow slaughter case in Ranhola outer Delhi) में नाराज स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन (Angry locals blocked road) किया. लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलवाने की मांग की.

Cow slaughter case in Ranhola outer Delhi
रणहौला में प्रतिबंधित पशुओं की हत्या का मामला

नई दिल्लीः बाहरी जिले के रणहौला थाना इलाका स्थित बक्करवाला गांव में दो दिन पहले प्रतिबंधित पशुओं को काटे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. स्थानीय लोगों में इस बात से काफी नाराजगी है. इसी को लेकर शुक्रवार को लोगों ने रणहौला इलाके में सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया.

प्रतिबंधित पशुओं की हत्या से नाराज लोगों के प्रदर्शन की वजह से सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया, जिससे काफी देर तक लोग ट्रैफिक में फंसे रहे. प्रशासन के काफी समझाने के बाद लोगों ने जाम को खत्म किया. लोगों का आरोप है कि प्रशासन की अनदेखी से गांव में इस तरह का काम हो रहा है. उनका कहना है कि जहां कहीं भी अवैध निर्माण होता है, पुलिस कर्मी वहां पहुंच कर उनसे पैसे ले कर उन कामों को होने देते हैं. जब उन्हें इसकी जानकारी मिल जाती है, तो फिर गोवंश की हत्या की जानकारी उनको नहीं हो ऐसा नहीं हो सकता है.

ये भी पढ़ें: बाहरी दिल्ली के रनहौला इलाके में नौ गायों की हत्या का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार

लोगों ने बताया कि गांव के एक वेयर हाउस में 4 लोगों ने मिल कर 8 गोवंश को काट दिया. इस बात की जानकारी जब गांव वालों को हुई, तो वो वहा उनका विरोध करने और रोकने पहुंचे. जहां गांव वालों ने वहां से 2 गायों को जिंदा बचाया. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर भी लोगों ने असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि अब तक सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 3 लोग अभी भी फरार हैं. उनकी मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.