ETV Bharat / state

'मैंने नहीं, मेरे पति ने की है बुजुर्ग महिला की हत्या, मुझे और बेटी को भी मारना चाहता था'

author img

By

Published : Jul 14, 2021, 4:36 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 5:01 PM IST

दिल्ली के द्वारका इलाके में 75 साल की महिला की हत्या के मामले में दंपती की गिरफ्तारी के बाद नया मोड़ आया है. गिरफ्तार पत्नी का कहना है कि पड़ोसी बुजुर्ग महिला की हत्या उसने नहीं बल्कि उसके पति ने की है. पत्नी का कहना है कि उसका पति उसकी और उसकी बेटी की भी हत्या करना चाहता था, जबकि पुलिस का कहना है कि दोनों ने मिलकर बुजुर्ग महिला की हत्या की है. हत्या पैसों के लेन-देन को लेकर की गई है.

बुजुर्ग महिला हत्या मामला, delhi murder case, दिल्ली क्राइम न्यूज़
दिल्ली के द्वारका में बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला

नई दिल्ली : दिल्ली के द्वारका में 3 जुलाई को हुई 75 साल की महिला कविता ग्रोवर के कत्ल के मामले में गिरफ्तार की गई महिला तनु ने खुद पर लगे हत्या के आरोप से इंकार किया है. महिला के मुताबिक, उसके पति अनिल ने ही हत्या की है. साथ ही आरोप लगाया है कि उसका पति उसे और उसकी बेटी को भी मारना चाहता था. इसलिए वह उनके चंगुल से निकलना चाहती है और उसका केस पहले महिला सेल भी जा चुका है.

आरोपी महिला का कहना है कि हत्या के दौरान वह लगातार अपने पति के दबाव और उनकी नजर में थी. इसलिए किसी को कुछ भी बता नहीं सकी. साथ ही शव को ठिकाने लगाने में भी अपनी किसी भी तरह की भूमिका होने से इंकार किया है. आरोपी महिला का कहना है कि बुजुर्ग महिला ने उसकी काफी मदद की थी. हालांकि जो रुपये दिए थे, उसे लेने के लिए दबाव बना रही थी.

दिल्ली के द्वारका में बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला

पढ़ें: बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद तीन बैग में भरकर फेंका था बॉडी, आरोपी दंपति गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, हत्या के इस मामले में एक लाख रुपये के लेन-देन की बात सामने आई है. बुजुर्ग महिला लगातार अपने एक लाख रुपये दंपती से मांग रही थी. पुलिस का कहना है कि मामले में पति अनिल के साथ पत्नी तनु का भी शामिल होना सामने आया है. दोनों ने 3 बैग में लाश के 3 अलग-अलग टुकड़े करके नजफगढ़ के एक नाले में फेंक दिया था.

पढ़ें: गाजियाबादः ऑडनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी को घर में घुसकर मारी गोली, मौत

बता दें कि 75 साल की महिला कविता ग्रोवर के कत्ल का मामले में पुलिस ने पड़ोसी दंपती को गिरफ्तार करने के साथ ही नाले में फेंके गए शव को भी बरामद किया है. वहीं, मामले में अब तक सामने आया है कि बुजुर्ग महिला बेटे-बहु के साथ मोहन गार्डन में रहती थी. 7 जुलाई के बाद उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत की. दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि पड़ोस में रहने वाले दंपती भी गायब चल रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने दंपती को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से बरेली से हिरासत में लिया.

Last Updated : Jul 14, 2021, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.