ETV Bharat / state

Mann Ki Baat 99th Eddition: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोगों के साथ बैठकर सुनी मन की बात

author img

By

Published : Mar 26, 2023, 2:30 PM IST

दिल्ली के तुगलकाबाद में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने स्थानीय लोगों के साथ मन की बात के 99वें संस्करण को सुना. इस दौरान उन्होंने इस पर मीडिया से बातचीत भी की.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 99वें संस्करण में देशवासियों से अपने विचार साझा किए. इसको लेकर भाजपा के द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी कड़ी में दिल्ली के तुगलकाबाद में मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने इस दौरान ऑर्गन डोनेशन पर चर्चा की.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद रमेश बिधूड़ी सहित अन्य भाजपा नेताओं और स्थानीय लोगों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री के 'मन की बात' को सुना. इसके समाप्त होने के बाद उन्होंने अपने संबोधन में मोदी सरकार के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि, देश लगातार मोदी के नेतृत्व में प्रगति कर रहा है. प्रधानमंत्री ने जिस तरह ऑर्गन डोनेशन की तरफ सबका ध्यान आकर्षित कराया है, वह आगे कई लोगों को प्रेरणा देगा. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी देश के लोगों के साथ डायरेक्ट कम्यूनिकेशन कर रहे हैं जो शायद ही किसी लीडर ने किया होगा.

यह भी पढ़ें-नोएडाः योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाने पहुंचे मंत्री बृजेश सिंह, व्यापारियों ने रखी अपनी समस्याएं

इसके अलावा वे तुकालकाबाद में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट के खिलाड़ियों से भी मिले और उनका उत्साहवर्धन किया. बता दें कि दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत, कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इसमें दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र के खिलाड़ी भाग ले रहें हैं. यह टूर्नामेंट महिला और पुरुष वर्ग में खेला जा रहा है, जिसका समापन रविवार शाम को होगा.

यह भी पढ़ें-Poster War in Delhi: अडानी की फर्जी कंपनियों में 20,000 करोड़ किसके मोडानी जी जवाब दो !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.