ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में दो शराब तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 10:50 PM IST

ग्रेटर नोएडा की जारचा पुलिस ने दो अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 238 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब और तस्करी के लिए प्रयोग की जाने वाली ब्रेजा कार बरामद की गई है. बरामद की गई शराब की कीमत लगभग सवा लाख रुपए है.

Etv BharatD
Etv BharatD

मामले की जानकारी देते एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह

नई दिल्ली/नोएडा: जारचा पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 238 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब और तस्करी के लिए प्रयोग की जाने वाली ब्रेजा कार बरामद की है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.

दरअसल, जिले में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद है, जिसके लिए लगातार पुलिस वाहन चेकिंग कर रही है. बृहस्पतिवार को जारचा थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तभी चौना गांव के मोड़, एनटीपीसी चौकी के पास से अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनके पास से पुलिस ने 238 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जारचा पुलिस ने चौना गांव एनटीपीसी चौकी के पास से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने 238 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व तस्करी में प्रयोग की जाने वाली ब्रेजा कार बरामद की है. बरामद की गई शराब की कीमत लगभग सवा लाख रुपए है. पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ के बाद इस बात की जानकारी करेगी कि यह शराब कहां से लेकर आ रहे थे और किस जगह शराब की तस्करी करने जा रहे थे. पुलिस इन इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

इसे भी पढ़े: Kalyanpuri Murder Case: भाई और बहनोई ने हत्या कर बोरे में फेंका था शव, एक आरोपी गिरफ्तार

UPSRT की बस ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर

नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर 135 के पास उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस के चालक ने तेजी और लापरवाही से बस चलाते हुए एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दिया. इस घटना में बस में सवार करीब 15 यात्री घायल हो गए. इस मामले में यात्रीयों की तरफ से थाना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को मुकदमा दर्ज करवाया गया है. थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी बस चालक की गिरफ्तारी नहीं की गई है. वहीं इस संबंध में रोडवेज विभाग को एफआईआर के संबंध में जानकारी दे दी गई है.

इसे भी पढ़े: आठवीं के छात्रों के दो गुटों में हुआ झगड़ा, बीच-बचाव करने गए युवक को मारा चाकू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.