ETV Bharat / state

Kalyanpuri Murder Case: भाई और बहनोई ने हत्या कर बोरे में फेंका था शव, एक आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 6:35 PM IST

दिल्ली पुलिस ने कोण्डली नहर किनारे बोरे में मिले अज्ञात शव के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है. शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

बोरे में फेंका था शव
बोरे में फेंका था शव

बोरे में फेंका था शव

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में मिली बोरे में युवक की लाश की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के भाई नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में खुलासा हुआ है कि युवक की हत्या मृतक के भाई और बहनोई ने मिलकर की थी. डीसीपी आतिशी गुगुलोथ ने बताया कि मंगलवार देर रात पुलिस को कोण्डली नहर किनारे बोरे में लाश की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बोरे की जांच की गई. उससे एक युवक का शव बरामद हुआ. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू की गई थी.

पुलिस ने की डोर टू डोर पूछताछ: एसीपी कल्याणपुरी और एसएचओ कल्याणपुरी की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. मृतकों के कपड़े, ऊंचाई, चेहरा, बनावट, रंग आदि का विवरण आसपास के पुलिस स्टेशनों और कई व्हाट्सएप समूहों के साथ साझा किया गया. मगर मृतक की पहचान के बारे में कोई सुराग नहीं मिला. बाद में पुलिस ने डोर टू डोर पूछताछ शुरू की. तब जाकर मृतक की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी (35) वर्षीय इमरान के तौर पर हुई.

सीसीटीवी से हुई संदिग्ध की पहचान: पुलिस ने जिस जगह पर शव मिला था, वहां के सीसीटीवी कैमरों की जांच की. उसके पास सरकारी स्कूल के सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की गई. इस दौरान एक वाहन की कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी गई. उसके बाद त्रिलोकपुरी इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की गई. इसमें 18-19/04/2023 की रात लगभग 12 बजे 15 ब्लॉक त्रिलोकपुरी चौक पर एक संदिग्ध सफेद वैन दिखाई दी. वैन को मृतक की कॉलोनी के गेट में घुसते देखा गया. उसके बाद मृतक की बहन सहित अन्य पड़ोसियों से पूछताछ की गई.

ये भी पढ़ें: Delhi Murder: प्रेम प्रसंग में हुई थी किशोर की हत्या, लड़की का भाई और प्रेमी गिरफ्तार

...तो इसलिए की गई थी हत्या: पूछताछ के दौरान यह पता चला कि मृतक (इमरान उर्फ बंदर) और नौशाद (चचेरा भाई), मकरुद्दीन उर्फ छोटू (बहनोई) के बीच मंगलवार की रात को झगड़ा हुआ था. इसके बाद मृतक की बहनों से पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने बताया कि झगड़ा फ्लैट खाली करने को लेकर हुआ था. झगड़े के दौरान नौशाद और मकरुद्दीन ने इमरान की हत्या कर दी. उसके बाद आरोपियों ने मृतक के शव को एक बोरे में पैक किया और वैन चालक गौरव की मदद से वैन में रखकर इसे ठिकाने लगा दिया. इस खुलासे के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गईं और एक आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने मकरुद्दीन की मदद से अपने चचेरे भाई इमरान की हत्या करने की बात कबूल की. आगे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: लंदन जाने की कोशिश कर रही अमृतपाल की पत्नी को पंजाब पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.