ETV Bharat / state

Delhi Murder: प्रेम प्रसंग में हुई थी किशोर की हत्या, लड़की का भाई और प्रेमी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 4:16 PM IST

दिल्ली पुलिस ने 16 साल के किशोर की हत्या का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग के चलते किशोर की हत्या की गई थी. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

प्रेम प्रसंग में हुई थी किशोर की हत्या
प्रेम प्रसंग में हुई थी किशोर की हत्या

प्रेम प्रसंग में हुई थी किशोर की हत्या

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने 16 साल के किशोर की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग के चलते किशोर की हत्या की गई थी. आरोपी की पहचान यामीन और साहिल के तौर पर की गई है.

डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया बुधवार सुबह 10:28 बजे बजे 16-17 वर्ष की आयु के एक किशोर का शव दूसरे पुश्ता के पास पड़े होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव सड़क से लगभग 25 मीटर दूर सहारनपुर एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर 92-93 के करीब खादर क्षेत्र में पाया गया. मृतक का मोबाइल फोन गायब था. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मृतक की पहचान हो गई. वह न्यू उस्मानपुर इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था. मृतक को आखिरी बार उसकी मां ने कल रात (18 अप्रैल) से एक दिन पहले लगभग 10:00 बजे देखा था. जब वह कुछ दोस्तों से मिलने के लिए रात के खाने के बाद घर से निकला था.

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच: पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच के लिए एडिशनल डीसीपी संध्या स्वामी की देखरेख में कई टीमों का गठन किया गया. टीम में 2 एसीपी, 6 इंस्पेक्टर और लगभग 50 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया. शुरुआती जांच के दौरान पता चला किशोर 5 मार्च को ऑब्जर्वेशन होम से रिहा हुआ था. वह कथित तौर पर नोएडा में चोरी के एक मामले में 4 महीना पहले पकड़ा गया था.

आगे पुलिस जांच में यह पाया गया कि किशोर किराए के मकान में तीसरी मंजिल पर रहता था. स्थानीय जांच में पता चला कि वह उसी इमारत के भूतल पर रहने वाली एक लड़की के करीब था. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ही लड़की और उसका एक भाई लापता है. आगे की जांच में यह पाया गया कि लड़की का भाई इस रिश्ते के खिलाफ था. इस कारण मृतक के साथ अक्सर झगड़ा करता था.

पुलिस ने बताया कि मृतक चार महीने से ऑब्जर्वेशन होम में बंद था. जबकि लड़की उसी इलाके में एक अन्य लड़के के करीब आ गई थी. इस लड़के की पहचान यामिन के रूप में हुई. पुलिस जब यामीन के घर पहुंची तो वह भी अपने घर से लापता था. कॉल डिटेल से पता चला है कि यामीन ने घटना की रात मृतक को फोन किया था. इसके बाद मृतक अपनी मां से यह कहकर घर से निकला था कि वह कुछ दोस्तों से मिलने बाहर जा रहा है. पुलिस टीम ने जाल बिछाया और दिल्ली के जामा मस्जिद के गेट नंबर 2 के पास साहिल और यामीन को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने किशोर की हत्या करने की बात स्वीकार ली.

...तो इसलिए कर दी गई हत्या: मृतक किशोर जब जेल से बाहर आया. उसने पाया कि लड़की ने उसके लिए कोई भी भावना रखना बंद कर दिया था. वह यामिन के करीब हो गई थी. मृतक किशोर गुस्से में था. उसने यामिन और लड़की को धमकाना शुरू कर दिया. जिसके बाद यामीन और साहिल ने किशोर को खत्म करने की योजना बनाई. योजना को अंजाम देने के लिए मंगलवार रात लगभग 09:46 बजे यामिन ने किशोर को फोन कर बुलाया. यामिन के साथ साहिल भी मौजूद था. दोनों शराब पीने के बहाने किशोर की न्यू उसमानपुर पुस्ता 2 यमुना खादर की ओर सड़क से नीचे ले गए. नीचे जाते ही साहिल ने किशोर को पकड़ लिया. जबकि यामीन ने उस पर चाकू से हमला किया.

ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: सब्जी मंडी पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी, तस्कर गिरफ्तार

मामले में आगे की जांच जारी: डीसीपी ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने खुलासा किया है कि आरोपियों ने चाकू को जाफराबाद के पास फेंका था. अपराध का हथियार बरामद किया जाना है. लड़की अभी फरार है. मामले में उससे भी पूछताछ की जाएगी. आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया जाना है. मामले में आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: Youth Died in Delhi: बाइक सवारों ने बैटरी चोरी के शक में की युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.