ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 4, 2023, 4:32 PM IST

ग्रेटर नोएडा की कासना थाना पुलिस ने 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पीड़िता के पिता का मित्र है, जो कई सालों से उन्हीं के साथ रहता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.

Etv BharatDFD
Etv BharatD

नई दिल्ली/नोएडा: कासना थाना पुलिस ने 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी पीड़िता के पिता का मित्र था और उनके साथ में ही रहता था. पीड़िता के माता-पिता जब काम पर चले गए तो मौका पाकर उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, मूल रूप से शाहजहांपुर का रहने वाला एक परिवार ग्रेटर नोएडा के कासना कस्बे में किराए पर रहता है. परिवार में माता-पिता के अलावा एक 8 साल की बेटी और 5 साल का बेटा है. दोनों पति-पत्नी कासना औद्योगिक क्षेत्र में एक साथ नौकरी करते हैं. यहीं पर उनके साथ मूल रूप से हाथरस का रहने वाला दीपक भी नौकरी करता है. दीपक की इस परिवार से काफी घनिष्ठता थी. वह इस परिवार के साथ ही रहता और खाता पीता था. पुलिस के अनुसार बीते शुक्रवार को पति-पत्नी कंपनी में काम पर गए थे और दीपक घर पर ही था.

नाबालिग की मां जब शुक्रवार शाम को घर पहुंची तो उसका बेटा दीपक के मोबाइल से घर के बाहर खेलता हुआ मिला. मां ने बेटे से बेटी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि बहन अंकल के साथ कमरे में है. महिला कमरे पर पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था. महिला ने दरवाजे को धक्का मारा लेकिन दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद शोर मचाने पर आरोपी ने दरवाजा खोला. महिला ने देखा कि बच्ची घबराई हुई है, जिसके बाद नाबालिग ने मां को सारी घटना के बारे में बताया. पीड़ित दंपति ने पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और आरोपी दीपक को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें: Delhi Police Crime Branch: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश जियाउल हक

कासना थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी दीपक शादीशुदा है. उसका एक 5 साल का बेटा भी है. उसका परिवार हाथरस में गांव में ही रहता है. वह कई सालों से इसी परिवार के साथ रहता है. इससे पूर्व पीड़ित परिवार सूरजपुर क्षेत्र के एक गांव में किराए पर रहता था. उस समय भी आरोपी पीड़ित परिवार के साथ ही रहता था.

इसे भी पढ़ें: Crime Control In Delhi: क्राइम कंट्रोल करने में जुटी दिल्ली पुलिस, अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.