ETV Bharat / state

UP Nikay Chunav: दादरी नगरपालिका चुनाव में स्थाई मुद्दे गायब, जनता को लुभाने में जुटे प्रत्याशी

author img

By

Published : May 1, 2023, 5:45 PM IST

दादरी निकाय चुनाव के लिए मतदान का काउनडाउन शुरू हो गया है. आज से 11वें दिन मतदान है. ऐसे में प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत के लिए हर हथकंडे को अपनाने शुरू कर दिए हैं.

दादरी नगरपालिका चुनाव में स्थाई मुद्दे गायब
दादरी नगरपालिका चुनाव में स्थाई मुद्दे गायब

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी नगरपालिका के लिए 11 मई को मतदान होगा. सभी पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. प्रत्याशियों द्वारा तरह-तरह के वादे मतदाताओं को लुभाने के लिए किए जा रहे हैं. हालांकि इस बार भी नगरपालिका के स्थाई मुद्दे चुनाव में नजर नहीं आ रहे हैं.

दरअसल, दादरी नगरपालिका के लिए सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने पुरजोर मेहनत शुरु कर दी है. प्रत्याशी जनता के बीच जाकर उन्हें लुभाने के लिए लोक लुभावने वादे कर रहे हैं. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से दो बार की चेयरमैन रही गीता पंडित मैदान में है. वहीं समाजवादी पार्टी से अयूब मलिक, रालोद और आजाद समाज पार्टी से गठबंधन प्रत्याशी आजाद मलिक, कांग्रेस से अशोक पंडित और बहुजन समाज पार्टी से राव रविंद्र भाटी मैदान में है.

सभी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह तरह की सुविधाएं और योजनाएं देने की बात कर रहे हैं. हर बार चुनाव के समय वादे और योजनाओं की बात की जाती है. चुनाव खत्म हो जाने के बाद जनता को पूछने वाला कोई नहीं होता है. धरातल की बात करें तो दादरी अभी भी विकास से कोषों दूर है. बता दें, दादरी नगरपालिका पर पिछली दो योजनाओं से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है.

दादरी में नहीं है पार्किंग की सुविधा: गौतम बुद्ध नगर का कस्बा दादरी एक पुराना शहर है. यहां पर नोएडा से लेकर आसपास के लोग आज भी सभी तरह का सामान खरीदने के लिए आते हैं. दादरी में कोई भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. व्यापारी वर्ग काफी लंबे समय से एक सार्वजनिक पार्किंग की मांग कर रहा है. लेकिन अभी भी चुनाव में पार्किंग के मुद्दे पर कोई भी प्रत्याशी बोलने को तैयार नहीं है. व्यापारी वर्ग का कहना है कि पार्किंग ना होने की वजह से दादरी के व्यापार पर इसका बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है, यहां पर खरीदार आने से बचने लगे हैं.

पानी निकासी की नहीं है सुचारू व्यवस्था: दादरी में पानी की निकासी के लिए सही व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है. हालांकि, यहां पर सीवर और नाली बनाई गई हैं, लेकिन उन से पानी की निकासी नहीं हो पाती है. थोड़ी सी बारिश होते ही दादरी में जलभराव की स्थिति हो जाती है. स्थानीय लोग इससे काफी परेशान रहते हैं. कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: Summer Action Plan: CM केजरीवाल ने समर एक्शन प्लान जारी किया, कहा- दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण

कूड़े के निस्तारण की नहीं है व्यवस्था: दादरी में कूड़ा निस्तारण की स्थाई व्यवस्था नहीं की गई है. कुछ समय पहले कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाने के लिए चिटहेरा गांव में जमीन चिन्हित की गई थी. बहरहाल, दादरी से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण के लिए नगर पालिका के द्वारा कोई स्थाई व्यवस्था नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए महिला पहलवानों के बयान, बृजभूषण से हो सकती है पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.