ETV Bharat / state

ओखला के अबुल फजल वार्ड में मतदान को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

author img

By

Published : Dec 4, 2022, 10:48 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 12:40 PM IST

mcd election
मतदान को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान रविवार सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मतदान चला. इसी कड़ी में दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिखा. लोग पूरे दिन लाइनों में लग कर मतदान करते नजर आए.

नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के अबुल फजल वार्ड के पोलिंग बूथों पर लोगों में मतदान को लेकर उत्साह रहा. साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ चुनाव शांतिपूर्वक रहा. यहां पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई थी. ओखला विधानसभा क्षेत्र के अबुल फजल और जाकिर नगर वार्ड मुस्लिम बहुल है.

बता दें राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर तमाम तैयारियां चुनाव आयोग के द्वारा की गई थी चुनाव के लिए दिल्ली में 13638 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे. दिल्ली नगर निगम चुनाव के 250 वार्डों में 1349 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला दिल्ली के कुल एक करोड़ 45 लाख 5322 मतदाताओं ने किया है. मतदान शाम साढ़े पांच बजे तक चला.

मतदान को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

ये भी पढ़ें : एमसीडी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए बंद की गई जामा मस्जिद के पास लगने वाली बाजार

वोटर लिस्ट में नाम गलत छपने से अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पायी सना

वोटर लिस्ट में नाम गलत छपने की वजह से मुनिरका की एक लड़की अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पायी. जब वह पोलिंग बूथ पर वोट डालने गई तो हां बताया गया कि उसका नाम लिस्ट में मिस प्रिंट हो गया है. लड़की ने दिल्ली स्टेट इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट से अपने नाम की पूरी डिटेल निकाली और पोलिंग बूथ पर मौजूद अधिकारियों को वेबसाइट पर अपना नाम भी दिखाया. लेकिन लड़की को वोट का मौका नहीं दिया गया. मुनिरका वार्ड में परेशान इस लड़की का नाम सना सिंह है. वह मुनिरका में अपने परिवार के साथ रहती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Dec 5, 2022, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.