ETV Bharat / state

महराम नगर में सीवर के खुले ढक्कन बड़े हादसे को दे रहे हैं न्योता

author img

By

Published : Mar 11, 2021, 2:02 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में जगह जगह सीवर की समस्या सामने आ रही है. ऐसा ही महरम नगर इलाके में भी बस स्टैंड के पास सीवर के कई बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिन पर ढक्कन नहीं लगा है. जिसके कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों काफी परेशान हैं.

People facing problem due to Open lid of sewer in Maharam nagar of Delhi
सीवर के खुले ढक्कन

नई दिल्ली: महरम नगर पुलिस लाइन के गेट के पास एक बस स्टैंड है, जहां से हजारों गाड़ियां रोज गुजरती हैं. लेकिन वहां सीवर के कई बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिन पर ढक्कन नहीं लगा है. ऐसे में वहां से आना जाना करने वाले राहगीरों के दुर्घटना ग्रस्त होने संभावना बनी रहती है.

सीवर के खुले ढक्कन बड़े हादसे को दे रहे हैं न्यौता

रात के समय होता है ज्यादा खतरा

रोड पर खुले हुए सीवर से सबसे ज्यादा खतरा रात के समय होता है, क्योंकि रात के अंधेरे में लोगों को यह भी पता नहीं लगता कि बिना ढक्कन के सीवर का गड्ढा किस तरफ है. ऐसे में लोग रात के समय कभी भी इसका शिकार हों सकता है.

बच्चे कभी भी हो सकते हादसे का शिकार

स्थानीय लोगों का कहना है की यहां पर आने वाले लोगों के लिए यह गड्ढे बहुत बड़ा खतरा है. उनका कहना है कि रोड से होकर बच्चे पास के ही पार्क में खेलने जाते हैं. जिस दौरान वह कभी भी गड्ढे में गिर कर बड़े हादसे का शिकार हो सके है.

ये भी पढ़ें:-मैदानगढ़ी में ओवरफ्लो सीवर लोगों के लिए बना मुसीबत


यहां के लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द प्रशासन समस्या का समाधान करें, ताकि यहां पर आने वाले लोगों को कोई खतरा ना हो और सभी लोग आराम से आ जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.