ETV Bharat / state

Murdered Accused Arrested: गोविंदपुरी हत्या मामले में दो आन्य आरोपी देहरादून से गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 4, 2023, 11:37 AM IST

गोविंदपुरी में आकाश की हत्या के मामले में दो फरार आरोपियों को पुलिन ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है. जिसका नाम सौरभ और रोहित बताया जा रहा है. वहीं मुख्य आरोपी अनुराग पालीवाल की गिरफ्तारी सोमवार को हो गई थी. चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्व दिल्ली के गोविंदपुरी में दोस्तों का पता नहीं बताने पर चाकू से वारकर युवक की हत्या कर दी गई थी. उसकी शिनाख्त आकाश (25) के रूप में हुई थी. हत्या के बाद गोविंदपुरी थाना पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ, एएटीएस और नारकोटिक्स सेल की संयुक्त टीम ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम सौरभ और रोहित है. पुलिस ने दोनों को देहरादून में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. वहीं हत्या ते मुख्य आरोपी अनुराग पालीवाल उर्फ निक्की को पुलिस ने सोमवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था. निक्की पर 6 अपराधी के मामले दर्ज हैं. एक अन्य आरोपी अब भी फरार है.

हत्या के मामले में पुलिस अनुराग के तीन अन्य साथियों की तलाश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक, मृतक आकाश परिवार के साथ तुगलकाबाद इलाके में रहता था. इसके परिवार में मां और अन्य सदस्य हैं. वह घर में ही मौजूद परचून की दुकान पर बैठता था. उसकी गोविंदपुरी इलाके में कई लड़कों से दोस्ती थी. रविवार को वह अपने दोस्तों से मिलने के लिए गोविंदपुरी आया था. इस बीच चार लोगों ने उसे रोक लिया. पहले उसकी पिटाई की बाद में चाकू के कई वारकर आरोपी मौके से फरार हो गए. गंभीर हालत में आकाश को एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया."

डीसीपी ने बताया कि "इस मामले को सुलझाने के लिए गोविंदपुरी एसएचओ जगदीश यादव, स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर दिनेश मोरल, एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेंद्र डागर और एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज विष्णु दत्त की टीम बनाई गई. इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इन आरोपियों के बारे में पता लगाना शुरू किया और एक-एक करके तीन आरोपियों को इस मामले में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें-गोविंदपुरी में हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलास, नाबालिग सहित दो आरोपियों धरा

गोविंदपुरी में हत्या की सुलझी गुत्थी, पत्नी से अफेयर के शक में आरोपी ने सुआ घोंपकर की थी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.