ETV Bharat / state

Ashram Flyover: आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर खुलने के बाद सरायकाले खां बना जाम का अड्डा, जानिए वजह

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 9:39 AM IST

सरायकाले खां बना जाम का अड्डा
सरायकाले खां बना जाम का अड्डा

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर लोगों के लिए खोल दिया गया है. हालांकि अभी इस फ्लाईओवर को हल्के वाहन के लिए शुरू किया गया है. वहीं सराय काले खां की तरफ से चढ़ने वाली लेन का अभी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है, जिसके लिए लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.

सरायकाले खां बना जाम का अड्डा

नई दिल्ली: आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर को जनता के लिए खोल दिया गया है. हालांकि इतने लंबे इंतजार के बाद भी आश्रम फ्लाईओवर का पूर्ण रूप से उद्घाटन नहीं हो पाया है. फिलहाल फ्लाईओवर को हल्के वाहन के लिए शुरू किया गया है. वहीं फ्लाईओवर के सराय काले खां की तरफ से चढ़ने वाली लेन का अभी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है, जिसके कारण उस तरफ से आने वाले लोग इस पर नहीं चढ़ पा रहें हैं. जानकारी के अनुसार लोगों को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. फिलहाल उस तरफ के लोगों को अभी फ्लाईओवर के नीचे से ही यातायात करना पड़ रहा है, जिसके कारण उन्हें जाम से जूझना पड़ रहा हैं.

फ्लाईओवर पर भारी वाहनों पर रोक: जानकारी के अनुसार फिलहाल इस फ्लाईओवर पर अभी सिर्फ हल्के वाहन ही यात्रा कर रहें. बता दें जो वाहन लाजपत नगर के तरफ से रिंग रोड होकर आएंगे, वे इस फ्लाईओवर पर चढ़गें और वे सराय काले खान की तरफ और नोएडा के तरफ जा सकेंगे. साथ ही जो गाड़ियां नोएडा की तरफ से डीएनडी होकर आ रही हैं, वे भी इस फ्लाईओवर पर यात्रा कर रही हैं. लेकिन जो गाड़ियां सराय काले खा की तरफ से आश्रम चौक की तरफ आ रही हैं, वह इस फ्लाईओवर पर यात्रा नहीं कर पा रहीं हैं. जिसके कारण लोगों को आश्रम फ्लाईओवर के सराय काले खां की तरफ से रिंग रोड पर जाम लगा हुआ नजर आ रहा है और गाड़ियां रेंगती दिखाई पड़ रही हैं.

वहीं बड़ी वाहनों को लेकर बताया जा रहा हैं कि कुछ समय के लिए और बड़े वाहनों को इस फ्लाईओवर के इस्तेमाल के लिए इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि यहां हाई टेंशन वायर को शिफ्ट करने का कार्य करना अभी बाकी है. हालांकि कम क्षमता के साथ ही सही इस फ्लाईओवर का उद्घाटन हुआ है तो रिंग रोड पर लाजपत नगर और नॉएडा डीएनडी के तरफ से लगने वाले छोटे गाड़ियों के जाम से राहत मिल रही है.

ये भी पढ़ें: Ashram Flyover Open: यात्रियों के लिए आज से फिर खुल रहा है आश्रम फ्लाईओवर, सीएम केजरीवाल करेंगे उद्घाटन

बता दें कि नवनिर्मित आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन का उद्घाटन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को किया था और उसी दिन शाम 5:00 बजे से इसे जनता के लिए खोला गया था. नोएडा के तरफ से आने वाली गाड़ियां डीएनडी होकर आश्रम फ्लाईओवर होकर सीधे नेहरू नगर उतर रही है. वहीं इस फ्लाईओवर के शूरु हो जाने से लोगों को यातायात करने में काफी सहूलियत हो रही है और उनका काफी समय बच रहा है.

ये भी पढ़ें: आश्रम फ्लाईओवर खुलने से पहले रिंग रोड पर लगा लंबा जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.