ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में फ्लैट की बालकनी में जलाए दीपक से लगी आग, समय रहते पाया आग पर काबू

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 7:49 AM IST

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सोसाइटीज में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. शुक्रवार शाम को गुलशन वेलिनी सोसाइटी के फ्लैट में आग लग गई (Fire in Greater Noida). हालांकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया है.

Fire in Greater Noida
Fire in Greater Noida

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सोसाइटीज में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. शुक्रवार शाम को गुलशन वेलिनी सोसाइटी के फ्लैट में आग लग गई (Fire in Greater Noida). हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी को कोई हानि नहीं हुई है.

बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत दयानिधि प्रसाद ई-142 फ्लोर 13 के गुलशन वेलिनी सोसायटी के फ्लैट में रहते हैं. शुक्रवार शाम को फ्लैट की बालकनी की रेलिंग पर उनके द्वारा एक दीपक जला कर रखा गया था. दीपक बालकनी के अंदर गिर गया जिससे दरवाजे पर लगे पर्दे और कवर में आग लग गई. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ.

इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटीज के फ्लैटों में आग लगने की घटनाएं हुई हैं. कई सोसाइटीज में आग से निपटने के इंतजाम भी सही नहीं पाए गए. हालांकि इन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में गांधीनगर की 4 मंजिला इमारत में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज सोसायटी के फ्लैट्स में आग लगने की घटनाओं के बाद आग बुझाने के लिए अभी भी समुचित व्यवस्था नहीं है. हालांकि प्राधिकरण के द्वारा इस दिशा में काम किया जा रहा है और ऊंची सोसाइटीज के फ्लैटों में आग लगने के बाद घटनाओं पर काबू पाने के लिए फायर सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है.

इससे पहले 24 अक्टूबर को भी ग्रेटर नोएडा के वेदांतम सोसाइटी के 16वें फ्लोर पर एक फ्लैट में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई थी. जब तक कोई कुछ समझ पाता, आग ने विकराल रूप ले लिया था. लेकिन फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था. गनीमत थी कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.