ETV Bharat / state

Eastern Peripheral Expressway: टोल प्लाजा पर कार सवार महिला और टोलकर्मी की बीच हुई मारपीट

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 9:09 PM IST

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा पर मारपीट का मामला सामने आया है. गुरुवार को कार सवार महिला और टोल कर्मी महिला के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई. मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है. कार सवार महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कार सवार महिला व टोलकर्मी की बीच हुई मारपीट

नई दिल्ली/नोएडा: दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर कार सवार महिला और टोल कर्मी के बीच मारपीट हो गई. मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कार सवार महिला और टोल कर्मी के बीच पहले गाली गलौज हुई और उसके बाद मारपीट शुरू हो गई. पहले कार सवार महिला और बाद में उसके साथ व्यक्ति ने भी टोल कर्मी महिला के साथ मारपीट की.

दरअसल, दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को कार सवार महिला और टोल कर्मी महिला के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद कार सवार महिला ने कार से उतर कर टोल कर्मी महिला के साथ मारपीट कर दी. इस मामले में अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर उनको शांत कराया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के बील अकबरपुर टोल प्लाजा मैनेजर रामेंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार को एक्सप्रेस वे डी प्लाजा पर कार निकालने को लेकर महिला टोलकर्मी वन्दिता की कार सवारों में कहासुनी हो गई. कार सवार युवक ने बताया कि उसके परिजन पुलिस में है, लेकिन टोलकर्मी महिला ने टोलटैक्स दिए बिना निकलने से मना कर दिया, जिसके बाद कार सवारों ने टोल टैक्स दे दिया. जब वह वहां से निकलने लगे तो टोलकर्मी वन्दिता व कार सवार महिला के बीच में गाली-गलौच हो गई. इसी बीच कार सवार महिला ने कार से निकलकर टोल कर्मी महिला के साथ मारपीट कर दी. मारपीट की पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.

इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: टोल प्लाजा पर दबंगों ने की टोलकर्मी से अभद्रता, टोल पर लगी बूम को तोड़कर फेंका

इस मामले में दादरी एसीपी सार्थक सेंगर ने बताया कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा पर मारपीट का मामला सामने आया है. जहां पर कार सवार महिला ने टोल कर्मी महिला के साथ मारपीट की. वहीं कार सवार महिला के साथी पुरुष ने भी मारपीट की, जिसके बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर जबरन गाड़ी निकालने के विवाद में दबंगो ने टोलकर्मी को पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.