ETV Bharat / state

गौतम बुद्ध नगर में AQI 400 के पार, 9वीं कक्षा तक के स्कूल 10 नवंबर तक बंद

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2023, 5:12 PM IST

गौतम बुद्ध नगर में AQI 400 के पार
गौतम बुद्ध नगर में AQI 400 के पार

गौतम बुद्ध नगर में वायु प्रदूषण को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-4 को लागू किया गया है. साथ ही जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पहली कक्षा से लेकर कक्षा 9 तक के सभी स्कूलों को 10 नबंवर तक बंद करने का आदेश दिया है. Noida School Closed, air pollution in Noida, Delhi NCR Air Pollution, Noida Air Pollution

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पार हो गया है. ऐसे में अब यहां प्रदूषण को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)-4 को लागू कर दिया गया है. साथ ही जिला प्रशासन ने कक्षा 9 तक के सभी स्कूलों को 10 नबंवर तक बंद करने का आदेश दिया है.

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में बीते रविवार को वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए अपर प्रमुख सचिव पर्यावरण मनोज सिंह ने ग्रेटर नोएडा का दौरा किया था. इस दौरान सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक कर प्रदूषण को रोकने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि सड़कों पर धूल नहीं होनी चाहिए. कहीं भी कूड़ा नहीं जलाया जाना चाहिए. इसके साथ ही सभी निर्माणाधीन साइटों पर निर्माण कार्य पूर्णतया रोक लगाने का आदेश दिया था.

ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण का स्तर: ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण का स्तर 400 से अधिक हो गया. हवा काफी जहरीली है. इसी के चलते जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कक्षा प्री से लेकर कक्षा 9 तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि, विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑनलाइन की जाएगी.

गौतम बुद्ध नगर में AQI 400 के पार, पहली से 9वीं कक्षा तक के स्कूल 10 नवंबर तक बंद
गौतम बुद्ध नगर में AQI 400 के पार, पहली से 9वीं कक्षा तक के स्कूल 10 नवंबर तक बंद

जिलाधिकारी ने अपने आदेश में बताया कि ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण के कारण GRAP (ग्रेप) 4 को लागू कर दिया गया है. जिसके चलते कक्षा प्री से लेकर कक्षा 9 तक के सभी स्कूलों को 10 नवंबर 2023 तक बंद करने के आदेश जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.