ETV Bharat / state

Delhi Flood: बहलोलपुर खादर की कई झुग्गियां पानी में समाईं, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए लोग

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 12:43 PM IST

हथिनी कुंड बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर अपने रिकॉर्ड स्तर पर है. पानी भरने की वजह से बहलोलपुर सराय काले खां की 25 से 30 झुगियां जलमग्न हो गई हैं. जिसकी वजह से यहां लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बहलोलपुर खादर की कई झुग्गियां जलमग्न

नई दिल्ली: यमुना नदी में हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली के हालात बदतर होते जा रहे हैं. यमुना के किनारे बसे कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है. साउथ ईस्ट दिल्ली में ओखला बैराज कालिंदी कुंज से कुछ दूरी पर बहलोलपुर सराय काले खां में 25 से 30 झुगियां पूरी तरीके से पानी में समा गई हैं. इन झुग्गियों में लगभग डेढ़ से दो सौ लोग अपने मवेशियों के साथ रहकर अपना जीवन यापन करते थे. यमुना नदी के बढ़े जलस्तर ने इन सब के आशियानों को डुबो दिया.

हालांकि डीएम के निर्देश पर इन लोगों के रहने की व्यवस्था एमसीडी सेंट्रल जोन द्वारा सुरक्षित स्थान पर कर दी गई है. जहां ये लोग अपने मवेशियों के साथ रह रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए एमसीडी सेंट्रल जोन के डिप्टी हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर एनआर तुली ने बताया कि इन सभी लोगों का रहने का इंतजाम किया गया है. हमने इनके मवेशियों को भी साथ रहने की इजाजत दी है.

ये भी पढ़ें: Delhi Floods: मुखर्जी नगर इलाके में घुसा नाले का बदबूदार पानी, लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

हालांकि इंतजाम तो पुख्ता तरीके से कर दिए गए हैं, लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत यहां पर जल-जनित बीमारियों से है. डेंगू-मलेरिया जैसी जैसी बीमारियां लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं. हालांकि जहां पर पानी जमा है, वहां हमारी टीम पर छिड़काव कर रही है, लगातार फॉगिंग की जा रही है ताकि मच्छरों का लारवा ना बन सके और हमारी टीम निशुल्क क्लोरीन और ओआरएस के पैकेट बांट रही है. लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हमारी तरफ से प्रयास किये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Floods: आतिशी ने मुख्य सचिव से की डिविजनल कमिश्नर की शिकायत, कहा- मंत्रियों का निर्देश नहीं ले रहे अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.