ETV Bharat / state

जिन सीटों पर हुआ जेपी नड्डा का रोड शो, वहां की सभी सीटों पर हारी भाजपा

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 1:38 PM IST

delhi news
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

दिल्ली नगर निगम चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 134 वार्डों में जीत हासिल की है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की है, इन सबके बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जहां-जहां चुनाव प्रचार किया, वहां भाजपा की करारी हार हुई है.

नई दिल्ली : दिल्ली एमसीडी चुनाव खत्म हो गया है. इसके परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं, इसमें आम आदमी पार्टी को 134 सीट मिली है, भाजपा को 104, कांग्रेस को 9 और निर्दलीयों को 4 सीटें मिली हैं. इस चुनाव परिणाम में कई दिग्गज नेताओं के क्षेत्र में उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एमसीडी के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत संगम विहार इलाके में रोड शो से की थी. वहां की सभी सीटों पर भाजपा की करारी हार हुई है.

एमसीडी चुनाव प्रचार के दौरान बीते 20 नवंबर को दिल्ली के संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के रतिया मार्ग पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रोड शो किया था. उन्होंने भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील जनता से की थी. लेकिन संगम विहार विधानसभा क्षेत्र की तीनों सीट पर भाजपा की करारी हार हुई है. यहां भाजपा उम्मीदवार बड़े मार्जिन से चुनाव हारे हैं. संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 170 तुगलकाबाद विस्तार से आम आदमी पार्टी के चौधरी भागवीर चुनाव जीते हैं, वार्ड नंबर 169 संगम विहार बी से आप उम्मीदवार काजल सिंह चुनाव जीती हैं और 168 संगम विहार सी से आप के उम्मीदवार पंकज गुप्ता चुनाव जीते हैं. इन प्रत्याशियों ने अपने जीत का श्रेय केजरीवाल सरकार के कार्यों और जनता को दिया है.

ये भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग मामला: कोर्ट में सत्येंद्र जैन के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई टली

इसके अलावा जेपी नड्डा ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा की थी और वहां पर भी भाजपा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच वार्डों में से चार वार्डों पर भाजपा की हार हुई है. दिल्ली में नगर निगम को लेकर 4 दिसंबर को चुनाव हुआ था, और सात दिसंबर को मतों की मतगणना की गई, जिसमें दिल्ली में आम आदमी पार्टी निगम की सरकार पर काबिज हुई है.

ये भी पढ़ें : देश की 8वीं राष्ट्रीय पार्टी बनी AAP, केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं और देशवासियों को दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.